जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार में खूनी संघर्ष, एक की मौत
जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार में खूनी संघर्ष, एक की मौत

छतरपुर। चंदला थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगौरा गांव में एक महुआ के पेड़ की लकड़ी के बटवारे को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के लोगों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर ताबड़तोड़ लाठियां भांजी। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को डायल-१०० व 108 एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदला लाया। जहां पर हालत में सुधार न होने पर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाना में एक दूसरे के खिलाफ मामला करवाया। वहीं घटना में घायल एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसपर पुलिस ने आरोपियों पर धारा ३०२ बढ़ाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह करीब 6 बजे एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद का कारण तालाब के पास सरकारी जमीन पर पड़ा हुआ एक महुआ का पेड़ था। महुआ का पेड़ सरकारी जमीन पर था। बीते दिन आई तेज आंधी में पेड़ टूट कर जमीन पर गिर गया था। जिस पर परिवार के ही दोनों पक्ष अपना कब्जा बता रहे थे। जब बात करने से बात नहीं बनी तो दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए और एक दूसरे पर काफी देर तक लाठियां बरसाई। इसी दौरान घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच पुलिस ने सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र चंदला पहुंचाया। जहां से लक्ष्मण पाल (५५) पिता जगनंदन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भी उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उसे डॉक्टरों द्वारा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां पर रास्ते में ही झांसी के पास उसने दम तोड़ दिया। घटना में आरोपी बाबादीन पाल, ईश्वरदीन, रामनारायण, रामचरण पर धारा २९४,२३२,३२४,५०६,३०२ आईपीएस के तहत मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Chhatarpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज