नल जल योजना अधूरी,सर्दियों में ही गहराने लगा बकस्वाहा में जल संकट
छतरपुरPublished: Nov 19, 2022 04:04:34 pm
पांच साल पहले मिली सौगात, दो साल का काम पांच साल में भी पूरा नही
13 करोड़ की नलजल योजना से 3 हजार से ज्यादा घरों में पहुंचना था नल से पानी


पानी ढोकर लाते बच्चे
छतरपुर. कई दशकों से पानी की समस्या से जूझ रहे बकस्वाहा के लोगों की पानी की समस्या दूर होती नजर नहीं आ रही। पेयजल संकट हल करने के लिए पूर्व में कई योजनाएं भी बनी लेकिन इन योजनाओं ने बकस्वाहा के लोगों के कंठ तर नहीं किए। सर्दियां शुरू होते ही जल संकट भी सामने आ गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 साल पहले बक्सवाहा को पेयजल योजना की सौगात दी थी जिसके माध्यम से हर घर पर्याप्त जल पहुंचना था। 3 साल पहले शुरू की जाने वाली योजना निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण अब तक पूरी नहीं हो सकी। 3185 घरों को पानी पहुंचाने वाली योजना अभी खटाई में पड़ी है।