scriptशनिवार और रविवार को गरज चमक के साथ पानी, ओले गिरने की संभवना | Water, hail likely to fall on Saturday and Sunday with thunderstorms | Patrika News

शनिवार और रविवार को गरज चमक के साथ पानी, ओले गिरने की संभवना

locationछतरपुरPublished: Jan 21, 2022 07:17:06 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

ऐसे बने बारिश और ओलों के आसार- मौसम विभाग

शनिवार और रविवार को गरज चमक के साथ पानी, ओले गिरने की संभवना

शनिवार और रविवार को गरज चमक के साथ पानी, ओले गिरने की संभवना

नौगांव। इस वर्ष शीत ऋतु के शुरुआती दौर से ही मौसम आए दिन गिरगिट की तरह रंग बदलता रहा है। जिस कारण तापमान में भी उतार-चढ़ाव की स्तिथि बनी रही है। बीते एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों के हाड़ कंपा दिए थे। वहीं गुरुवार की सुबह सूरज की तीखी किरणों ने ठंड से जंग लड़कर भले ही लोगों को तेज धूप से राहत मिली हो, लेकिन शुक्रवार की सुबह होते ही कोहरा दोपहर तक सूर्य की किरणों को अपने आगोश में लिए रहा। तो वहीं आसमान पर छाए बादलों से सूर्य दिन भर लुकाछिपी का खेल खेलता रहा। एक ओर जहां कड़ाके के ठंड से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर अन्नदाता कहे जाने बाले किसानों की फसलों पर पाला पडऩे से चिंतित दिखाई दे रहा हंै। अभी हाल ही में लागातर हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की बर्बाद हुई फसलों से किसानों के जख्मों पर मरहम की पट्टी भी नहीं बंधी थी, कि एक बार फिर जिले में बारिश के साथ कही-कही ओले पडऩे की आशंका जताई जा रही है।
ऐसे बने बारिश और ओलों के आसार- मौसम विभाग
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. हेमंत कुमार सिंहा ने बताया कि उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रवात के रूप में सक्रिय है। इसके प्रभाव से एक प्रेरित चक्रवात राजस्थान के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में बना हुआ है। उधर शुक्रवार को एक तीव्र आवृति वाले पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है। इसके चलते हवाओं के रुख में परिवर्तन होगा। इससे वातावरण में नमी बढऩे के साथ बादल छाएंगे। इन सिस्टम के असर से शनिवार या रविवार को छतरपुर जिले में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। साथ ही कहीं-कहीं ओले गिरने कि संभावना है। अगर ऐसे में बारिश के साथ ओले गिरते हैं तो किसानों की बची खुची फसलें फिर बर्बाद होने से किसान पूर्ण तरीके से बर्बादी की कगार पर पहुंच जाएगा।
शनिवार और रविवार को गरज चमक के साथ पानी, ओले गिरने की संभवना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो