script

15 दिन से जलप्रदाय बंद, बूंद-बूंद पानी के लिए तरसे लोग, अब सड़क पर उतरे

locationछतरपुरPublished: Oct 15, 2019 01:31:13 am

Water supply closed for 15 days, people craving for water drop by drop, now hit the road

15 दिन से जलप्रदाय बंद, बूंद-बूंद पानी के लिए तरसे लोग, अब सड़क पर उतरे

15 दिन से जलप्रदाय बंद, बूंद-बूंद पानी के लिए तरसे लोग, अब सड़क पर उतरे

छतरपुर. संकट मोचन पहाड़ी और उसके आसपास रहने वाले लोग पिछले 15 दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पानी न मिलने से लोगों ने राजनगर रोड में जाम लगा दिया। सवा घंटा जाम लगने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझाया। इसके बाद सीएमओ अरूण पटैरिया पहुंचे उन्होंने भी आश्वासन दिया तब जाम खुल सका। जाम में वाहन फंसे रहे। स्कूली बच्चे भी जाम के शिकार हो गए।
संकट मोचन पहाड़ी में रहने वाली सरबरी बेगम का कहना है कि उनके पास जो टंकी बनाई गई है उससे अन्य स्थानों के लिए पानी की सप्लाई हो रही है जबकि वे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। दोपहर करीब सवा 12 बजे पानी की समस्या लेकर यहां के लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। फातमा ने बताया कि बुजुर्ग होने के बावजूद उन्हें काफी दूर से पानी इकट्ठा करना पड़ता है। 15 दिन गुजर चुके मगर कोई उन्हें नहीं पूछ रहा। आखिरकार सीएमओ और कोतवाली पुलिस की समझाइश के बाद जाम खुल गया।

ट्रेंडिंग वीडियो