33 हजार केवी का कनेक्शन अटका
अमृत योजना के तहत नगर पालिका छतरपुर द्वारा पुराना बिजावर नाका स्थित संपवैल में विद्युत पंप स्थापित किए हैं जो 33 हजार केवी का कनेक्शन न हो पाने के कारण? चल नहीं पा रहे थे। विभाग के उपयंत्री ने 11 हजार केवी ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग कराते हुए क्षमता बढ़ा दी और अब 7 में से 4 विद्युत पंप चलना शुरू हो गए हैं। जिससे शहर के अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई शुरू हो गई है। पिछले दिनों नगर पालिका और बिजली कंपनी के बीच विद्युत बिल समय पर जमा न करने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के चलते बिजली कंपनी के अधिकारियों ने पुराना बिजावर नाका स्थिति संपवैल में होने वाले 33 हजार केवी कनेक्शन को अटका दिया।
पुराने ट्रांसफॉर्मर की बढ़ाई क्षमता
उपयंत्री नितेश चौरसिया ने बताया कि संपवैल का ट्रांसफॉर्मर काफी पुराना हो गया था, इसलिए अधिक लोड नहीं ले रहा था। जिसकी रिपेयरिंग कराते हुए केबल साइज बढ़ा दी गई। जिससे क्षमता बढ़ गई। दो के स्थान पर 4 पंप चलाना शुरू हो गए हैं। दो पंप चलाने के दौरान ट्रांसफर्मर को कुछ समय का रेस्ट देना पड़ रहा था। अब चार पंप लगातार चलाए जा रहे हैं। जिससे शहर में सप्लाई होने वाले पेयजल की क्षमता डबल हो गई है।
इनका कहना है
चार पंप चलना शुरू हुए हैं, इससे शहर की टंकियों तक 164 लाख लीटर पानी पहुंच रहा है। इससे शहर के उन क्षेत्रों में भी पेयजल की सप्लाई शुरू हो गई है, जो पिछले दिनों से बंद चल रही थी। इसके पहले एक-एक टंकी को क्रम से भरते थे। अब एक दो टंकियों को भरते हुए पेयजल की सप्लाई की जा रही है।
- ओमपाल सिंह भदौरिया, सीएमओ नगरपालिका
चार पंप चलना शुरू हुए हैं, इससे शहर की टंकियों तक 164 लाख लीटर पानी पहुंच रहा है। इससे शहर के उन क्षेत्रों में भी पेयजल की सप्लाई शुरू हो गई है, जो पिछले दिनों से बंद चल रही थी। इसके पहले एक-एक टंकी को क्रम से भरते थे। अब एक दो टंकियों को भरते हुए पेयजल की सप्लाई की जा रही है।
- ओमपाल सिंह भदौरिया, सीएमओ नगरपालिका