रोज तीन गांवों की रिपोर्ट देंगे अधिकारी
उन्होंने पेयजल व्यवस्था एवं जल जीवन मिशन कार्य की समीक्षा करते हुये पीएचई महकमे की अधिकारियों को हर रोज 3-3 ग्रामों का विजिट करते हुये किए गए भ्रमण और पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए किये कार्य से जुड़े पालन प्रतिवेदन की जानकारी को ग्रुप में शेयर करने निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की बुनियादी सुविधा से जुड़ी पेयजल की सुविधा को उपलब्ध कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही न करें और सुधार संबंधी कार्य समय पर पूर्ण करें। उन्होंने पीएचई विभाग को क्रियाशील हैण्डपम्प, ऐसे हैण्ड पम्प जिनमें पाइप लाइन बढ़ानी है और ऐसे पम्प जिनमें स्त्रोत सूख गए है, इनकी ग्रामवार भ्रमण के आधार पर रिपोर्ट तलब की है। बैठक में जल जीवन मिशन और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के महकमे के छतरपुर जिले के अधिकारियों सहित कार्य करने वाले एजेंसियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
उन्होंने पेयजल व्यवस्था एवं जल जीवन मिशन कार्य की समीक्षा करते हुये पीएचई महकमे की अधिकारियों को हर रोज 3-3 ग्रामों का विजिट करते हुये किए गए भ्रमण और पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए किये कार्य से जुड़े पालन प्रतिवेदन की जानकारी को ग्रुप में शेयर करने निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की बुनियादी सुविधा से जुड़ी पेयजल की सुविधा को उपलब्ध कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही न करें और सुधार संबंधी कार्य समय पर पूर्ण करें। उन्होंने पीएचई विभाग को क्रियाशील हैण्डपम्प, ऐसे हैण्ड पम्प जिनमें पाइप लाइन बढ़ानी है और ऐसे पम्प जिनमें स्त्रोत सूख गए है, इनकी ग्रामवार भ्रमण के आधार पर रिपोर्ट तलब की है। बैठक में जल जीवन मिशन और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के महकमे के छतरपुर जिले के अधिकारियों सहित कार्य करने वाले एजेंसियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने उपयंत्रीवार कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य की अद्यतन स्थिति, पूर्णत: होने की संभावित समयावधि और अप्रारंभ होने के कारणों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जल निगम द्वारा जो कार्य पूर्ण हो रहे है उन्हें तुरंत हैण्डओवर करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जो कार्य 80 से 90 प्रतिशत तक हो चुके है उन्हें शीघ्रता से पूर्ण करें। विद्युत पोल संबंधी कार्य की समीक्षा में निर्देश दिए है कि 3 दिवस में सहायक यंत्रीवार प्रस्ताव मप्र विद्युत मण्डल को प्रस्तुत करें और कॉपी कलेक्टर कार्यालय को दे। इस कार्य की टीएल बैठक में समीक्षा होगी। उन्होंने ओवर हैड एवं पाइप लाइन संबंधी कार्य की अलग-अलग समीक्षा की।
ब्लॉक लेबल पर बनेगी जल समिति
कलेक्टर ने कहा कि ब्लॉक लेबल जल समिति का गठन तुरंत करें। ग्राम समिति में सामाजिक सहभागिता को जोड़े और इसके लिए अनुविभाग में एसडीएम, सीईओ जनपद और पीएचई विभाग के एसडीओ खण्ड समिति गठित करें। बैठक में प्रगतिरत ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना की समीक्षा की गई। उन्होंने जल विकास निगम को निर्देश दिये कि योजनावार स्कालर रखे।
कलेक्टर ने कहा कि ब्लॉक लेबल जल समिति का गठन तुरंत करें। ग्राम समिति में सामाजिक सहभागिता को जोड़े और इसके लिए अनुविभाग में एसडीएम, सीईओ जनपद और पीएचई विभाग के एसडीओ खण्ड समिति गठित करें। बैठक में प्रगतिरत ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना की समीक्षा की गई। उन्होंने जल विकास निगम को निर्देश दिये कि योजनावार स्कालर रखे।