scriptपौधों के बीच उग आए खरपतवार को हटाया गया | Weeds removed from plants | Patrika News

पौधों के बीच उग आए खरपतवार को हटाया गया

locationछतरपुरPublished: Oct 08, 2018 11:17:45 am

Submitted by:

rafi ahmad Siddqui

पत्रिका हरित प्रदेश

Weeds removed from plants

Weeds removed from plants

छतरपुर। पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत पौधारोपण व रोपित किए गए पौधों की सेवा करने का सिलसिला जारी है। इस पुनीत काम में संगम सेवालय की ट्री एंबुलेंस लगातार समाज सेवा करने में जुटी है। रविवार की सुबह ट्री एंबुलेंस की टीम द्वारा शहर के मुख्य मार्ग बिजली कंपनी कार्यालय से महाराजा कॉलेज तिराहा तक साइड की ग्रीन बेल्ट का खरपतवार की सफाई की गई। साथ ही पहले वहां लगाए गए पौधों की गुड़ाई की गई और उनमें खाद व पानी डाला गया। साथ ही पौधों की छटाई के साथ दवा भी डाली गई। इस दौरान पौधों की देखरेख को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया। रविवार की सुबह की संगम सेवालय की ट्री एंबुलेंस की टीम के सदस्य वाहन के साथ बिजली कंपनी के कार्यालय के निकट पहुंचे। इस दौरान एक-एक पौधे को देखा गया। साथ ही वहां उगे खरपतवार को हटाया गया। इस मौके पर संगम सेवालय के संचालक विपिन अवस्थी, अंजू अवस्थी के साथ केएन सोमन, मुकेश तिवारी, नीलम पांडे, योगेंद्र बुढ़ौलीया, राजू गोस्वामी, बालमुकुंद पौराणिक, रागी अवस्थी, रामकुमार पटेल आदि मौजूद रहे।

लावारिस हालत में सड़क किनारे खड़ी कार को पुलिस ने जब्त किया
नौगांव। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चौबारा के रास्ते सड़क पर लावारिस हालत में पिछले 24 घंटे से खड़ी बुलेरो कार को पुलिस जब्त कर थाने लाई है। जानकारी के अनुसार नगर के ग्राम चौबारा जाने वाले रास्ते में एक सफेद कलर की बुलेरो क्रमांक एमपी 09 एफए 5524 पिछले 24 घंटे से लावारिस हालत में खड़ी थी। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुलेरों को खोला। जिसमे कुछ नहीं पाया गया और आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला की यह गाड़ी पिछले 24 घंटे से यही खड़ी है। जिसे ना कोई उठाने आया और ना ही कोई गाड़ी से उतरते दिखा। पुलिस द्वारा गाड़ी को जब्त कर थाने लाया गया। जहां पुलिस गाड़ी नंबर की साहयता से गाड़ी मालिक व गाड़ी का पता खोज रही है। सब इस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया की यह गाड़ी पिछले 24 घंटे से लावारिस अवस्था में चौबारा के लिए जाने वाले मार्ग पर खड़ी थी। ग्रामीणों की सूचना पर गाड़ी को जब्त कर थाने लाया गया। गाड़ी के नंबर नेट पर डाल कर सर्च किया तो गाड़ी अजित कुमार पिता रामविलास दुबे 418 श्यामनगर मेन सुखलिया इंदौर देवास की बताई जा रही है। जल्द ही गाड़ी मालिक को खोज कर कारण का पता लगाया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो