scriptWhile crossing the old Ripta, Ken along with the bike got washed away | वृद्ध रिपटा पार करने के दौरान बाइक सहित केन नदी में बहा | Patrika News

वृद्ध रिपटा पार करने के दौरान बाइक सहित केन नदी में बहा

locationछतरपुरPublished: Oct 18, 2023 06:52:25 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

रेस्क्यू टीम सुबह से वृद्ध की तलाश में जुटी, बमीठा थाना क्षेत्र के सुरजपुरा के ललार रिप्टा की घटना

नदी के पास मौजूद ग्रामीण
नदी के पास मौजूद ग्रामीण
छतरपुर. पन्ना जिले में आने वाले ललार गांव तैरहवीं में शामिल होने के बाद अपने गांव सूरजपुरा लौट रहा एक वृद्ध केन नदी के रिपटा पर बह गया। सुबह उदसकी बाइक रिपटा में पड़ी मिली और वह गायब था। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने नदी में वृद्ध की तलाश की गई। लेकिन शाम तक उसका पता नहीं चल सका है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.