scriptथाली से हरी सब्जियां क्यों हो रही गायब, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर | Why the green vegetables are missing from the plate | Patrika News

थाली से हरी सब्जियां क्यों हो रही गायब, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

locationछतरपुरPublished: May 22, 2019 12:17:48 am

ग्रामीण इलाके में उत्पादन घटा, मांग से सप्लाई कम होने से बढ़े दाम

Why the green vegetables are missing from the plate, read the whole story to know

Why the green vegetables are missing from the plate, read the whole story to know

 

छतरपुर. आवक कम होने से सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। थाली से हरी सब्जी गायब हो गई है। कोई भी सब्जी ऐसी नहीं है, जिसका भाव आसमान नहीं छू रहा है। आवक कम होने से सब्जियों के दामों में वृद्धि लगातार बनी हुई है। किलो की जगह पाव से ही काम चलाया जा रहा है। अचानक बढ़े सब्जियों के दामों ने खाने का जायका कम कर दिया है। सब्जियों की आवक कम होने से बाजारों में थोक व फुटकर दाम बढ़ गए हैं।
सब्जी दुकानदार लल्ला कुशवाहा ने बताया कि, गर्मी बढऩे के साथ ग्रामीण क्षेत्रो में सब्जी उत्पादन कम हो जाता है। इससे खुदरा बाजार में भाव बढऩे लगते हैं।इसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ता है। घर का बजट संतुलन बिगडऩे लगता है। वहीं सब्जी दुकानदार रानी कुशवाहा ने बताया कि, वर्तमान में सब्जियों के दाम बढऩे से मंडी में उपभोक्ताओं की खरीदारी भी कम हो गई है। सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक इस माह दामों में कमी होने के आसार कम हैं। गर्मियों की सब्जियां आने से भाव कम होने की उम्मीद है। पिछले 15 दिनों में सब्जियों के भाव में दोगुनी
वृद्धि हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो