Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुराचार के बाद महिला ने खाया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत

घटना के बाद पीडि़ता ने जहर का सेवन कर लिया था, जिसके चलते उसे गंभीर हालत में झांसी ले जाया गया, जहां महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शव लेकर वापस नौगांव आए परिजनों ने थाने के सामने महिला का शव रखकर हंगामा शुरु कर दिया।

2 min read
Google source verification
protest

प्रदर्शन करते ग्रामीण

छतरपुर. नौगांव थाना अंतर्गत आने वाली गर्रोली चौकी क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पूर्व एक महिला के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया था। उक्त घटना के बाद पीडि़ता ने जहर का सेवन कर लिया था, जिसके चलते उसे गंभीर हालत में झांसी ले जाया गया, जहां महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शव लेकर वापस नौगांव आए परिजनों ने थाने के सामने महिला का शव रखकर हंगामा शुरु कर दिया। काफी देर तक चले हंगामे के बाद थाना प्रभारी की समझाइश पर परिजन शांत हुए।

दो दिन पूर्व दुष्कर्म


प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व 23 वर्षीय महिला ने गांव के युवक पर घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म किए जाने के आरोप लगाए थे और इसके बाद महिला द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया गया था। परिजन गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए झांसी ले गए थे, जहां दो दिनों तक उसका इलाज चला और रविवार को अंतत उसकी मौत हो गई। शव लेकर वापस लौटे परिवार ने नौगांव थाना के सामने महिला का शव रखकर हंगामा शुरु कर दिया। परिजनों का कहना था कि उक्त मामले में पुलिस द्वारा उचित घाराओं में मामला दर्ज नहीं किया गया है और पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है। काफी देर तक नौगांव-छतरपुर हाइवे पर यह हंगामा चलता रहा।

उचित कार्रवाई का भरोसा

बाद में एसडीओपी चंचलेश मरकाम और थाना प्रभारी सतीश सिंह द्वारा उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाए जाने के बाद परिजन शांत हुए तथा शव को अंतिम क्रिया के लिए लेकर गांव चले गए। थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि अभी मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है। पीडि़त परिवार के कथन लेकर प्रकरण की बारीकी से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद प्रकरण में धाराएं बढ़ाई जाएंगी।