दो दिन पूर्व दुष्कर्म
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व 23 वर्षीय महिला ने गांव के युवक पर घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म किए जाने के आरोप लगाए थे और इसके बाद महिला द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया गया था। परिजन गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए झांसी ले गए थे, जहां दो दिनों तक उसका इलाज चला और रविवार को अंतत उसकी मौत हो गई। शव लेकर वापस लौटे परिवार ने नौगांव थाना के सामने महिला का शव रखकर हंगामा शुरु कर दिया। परिजनों का कहना था कि उक्त मामले में पुलिस द्वारा उचित घाराओं में मामला दर्ज नहीं किया गया है और पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है। काफी देर तक नौगांव-छतरपुर हाइवे पर यह हंगामा चलता रहा।