scriptगुरूग्राम से पैदल चलकर गांव पहुंचा मजदूर का परिवार | Worker's family reached village on foot from Gurugram | Patrika News

गुरूग्राम से पैदल चलकर गांव पहुंचा मजदूर का परिवार

locationछतरपुरPublished: Apr 03, 2020 01:43:58 am

सफर की दुष्वारियां बताते हुए छलक पड़े आंखों से आंसू
 

 सफर की दुष्वारियां बताते हुए छलक पड़े आंखों से आंसू

Worker’s family reached village on foot from Gurugram

राठ. लॉकडाउन के बाद साधन न मिलने पर एक मजदूर परिवार गुरूग्राम से पैदल चलकर अपने गांव पहुंचा। मासूम बच्चों सहित पांच सौ किलोमीटर का सफर तय करने में परिवार को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा। पैदल चलते हुए महिलाओं की हालत खराब हो गई जिन्हें हाथ ठेला पर लिटा कर खींचता हुआ लाया है। चिल्ली गांव निवासी छोटेलाल पुत्र किशना ने बताया कि गरीबी व भुखमरी से तंग आकर परिवार सहित गुडग़ांव में मजदूरी करने चला गया था। लॉक डाउन होने पर मजदूरी मिलना बंद हो गई। रोज कमाने खाने वाले परिवार के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई। इस विपत्ति के समय में अपने गांव की याद आई। बताया कि इतना पैसा नहीं था कि परिवार के पांच सदस्यों का किराया वहन कर सके। 24 मार्च को पूरा परिवार पैदल ही घर से निकल पड़ा। घर में जो राशन था वह हाथ ठेले पर रख लिया। बताया कि दिन की अपेक्षा रात में सफर करना ज्यादा आसान हो रहा था। जहां भूख लगती पड़ाव डाल कर रोटी बना लेते। परिवार में पत्नी ललती, पुत्र पप्पू, बहू आरती, छोटा पुत्र महेश व दो मासूम पौत्र हैं। रास्ते में जब परिवार का कोई सदस्य थक जाता तो उसे हाथ ठेले पर बैठा लेते। इसी तरह संघर्ष करते हुए सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर बुधवार को कस्बा पहुंचा। जीआरवी इंटर कॉलेज पहुंच कर स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो