scriptमहिला का ऐसा गुस्सा नहीं देखा होगा आपने | You must not have seen such a woman's anger | Patrika News

महिला का ऐसा गुस्सा नहीं देखा होगा आपने

locationछतरपुरPublished: Jun 15, 2019 12:35:52 am

असामाजिक गतिविधियों में लिप्त परिवार को हटाने पहुंची पुलिसतो महिला ने बरसाए पत्थर

You must not have seen such a woman's anger

You must not have seen such a woman’s anger


छतरपुर. हनुमान टौरिया मार्ग पर एक परिवार कथित रूप से कई दिनों से असामाजिक गतिविधियों में लिप्त है। इस परिवार के विरूद्ध तहसीलदार को की गई शिकायतों के मुताबिक इस परिवार ने शासकीय जमीन पर एक देवी प्रतिमा को रखकर कब्जा कर लिया और उसके बाद देखते ही देखते एक मकान बना लिया। अतिक्रमण के साथ-साथ यहां कुछ असामाजिक गतिविधियां भी संचालित होती हैं। शुक्रवार को जब नायब तहसीलदार श्रीपत अहिरवार के नेतृत्व में अतिक्रमण विरोधी दस्ता यहां पहुंचा और मकान के संबंध में कागजात पूछे तो घर से निकली एक महिला ने अमले पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इसी घर से एक लड़का भी पकड़ा गया है जो पकडऩे जाने पर पुलिस से अभद्रता करता रहा। बाद में महिला पुलिस ने घर से एक लड़की एवं एक महिला को भी हिरासत में लिया है। पुलिस अब इन संदिग्ध लोगों की जांच कर रही है।

अतिक्रमण मुक्त बनाने की यह मुहिम आगामी 7 दिनों तक और चलेगी। फिलहाल व्यापारियों की सहमति से उन्हें समझाइस देकर कब्जे हटाने की शांतिपूर्ण मुहिम चलाई जा रही है। यदि इस मुहिम के बाद भी अतिक्रमणकारी नहीं सुधरे तो उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि कब्जा करने वाले प्रशासन की इस मुहिम का मजाक उड़ा रहे हैं। उनका कहना है कि कुछ दिनों में मामला ठण्डा हो जाएगा तो फिर दोबारा कब्जा कर लेंगे। कई दुकानदारों ने अपनी दुकान से 10 फिट आगे तक कब्जे कर रखे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो