जुआ खेलते छह लोग पकड़ाए
दमुआ . पुलिस ने माइन्स रेलवे क्रॉसिंग के समीप जुआ खेलते छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 22 हजार 480 रुपए नगद , तीन बाइक एक मोबाइल व ताश जोड़ी जब्त किए हैं। एसडीओपी केके अवस्थी के मार्गदर्शन में दमुआ थाना प्रभारी कौशल कुमार सूर्या ने ं पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की पुख्ता सूचना पर माइन्स रेलवे क्रॉसिंग के समीप दबिश दी। पुलिस की कार्रवाई से जुआरियों में हडक़म्प मचा हुआ है।