script12th Result: परिणामों से कोई शिकायत नहीं, अब कॅरियर पर करेंगे फोकस | 12th Result: No complaints with the results | Patrika News
छिंदवाड़ा

12th Result: परिणामों से कोई शिकायत नहीं, अब कॅरियर पर करेंगे फोकस

जिले के 25 हजार से ज्यादा छात्रों के परिणाम जारी

छिंदवाड़ाJul 30, 2021 / 10:28 am

prabha shankar

Rajasthan board 12th result 2021 declared

patrika

छिंदवाड़ा। सत्र 2020-21 के 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी हो चुके हैं। विद्यार्थियों ने आंतरिक मूल्यांकन एवं हाईस्कूल के आधार पर आए परिणामों को स्वीकार किया है। हालांकि कुछ विद्यार्थी परिणाम को अपनी क्षमता के अपेक्षा कम आंक रहे हैं, लेकिन वे सितम्बर में विशेष परीक्षा में बैठकर अपना समय गंवाने से अधिक अच्छा अपने करियर पर फोकस करना मानते हैं। जिले में 25374 विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन 12वीं परीक्षा के लिए करवाया था। इनमें से 23109 नियमित जबकि 2275 विद्यार्थी स्वाध्यायी छात्र के रूप में दर्ज थे।

10 अगस्त तक करना होगा फिर से अपलोड
कई विद्यार्थियों के परीक्षाफल घाोषित नहीं हुए, लेकिन उसका कारण उनका असफल होना नहीं है। इसकी वजह ठीक तरह से दस्तावेजों का मंडल तक नहीं पहुंचना है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ऐसे अस्पष्ट अंकों की प्रविष्टि वाले विद्यार्थियों की सूची संस्थाओं को भेज दी है। स्पष्ट अंकों के दस्तावेज 10 अगस्त तक ऑनलाइन भेजना होगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बताया गया कि 17 जुलाई तक पिछली कक्षाओं के अंकों की प्रविष्टि नहीं होना अथवा अस्पष्ट अपलोड या मिसमैच दस्तावेज अपलोड किए जाने के कारण छात्रों के परिणाम रुके हुए हैं।

इनका कहना है
12 के परीक्षा परिणामों से संतुष्ट हूं। 87 प्रतिशत मिले हैं। इंदौर या भोपाल से बीटेक करने का इरादा है।
– पलाश नेमा

82 प्रतिशत से संतुष्ट हूं। अब ग्रेजुएशन एग्रीकल्चर और साथ ही साथ आइएएस की तैयारी भी करनी है।
– शिवानी

बायोलॉजी लेकर पढ़ाई करते हुए 87 प्रतिशत अंकों से संतुष्ट हूं।
अब नीट की तैयारी कर रहा हूं।
-आशीष डेहरिया

बायोलॉजी लेकर पढ़ाई की। 85.8 प्रतिशत लेकर संतुष्ट हूं। अमरवाड़ा कॉलेज से बीएससी करने की तैयारी है।
– मोनिका

सभी विषयों में अच्छे अंक मिले हैं। बायो अतिरिक्त विषय लिया था। 94 प्रतिशत अंक पाकर संतुष्ष्ट हूं। सिविल सर्विसेज की तैयारी करके आइएएस बनना चाहती हूंं।
– साक्षी सोनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो