छिंदवाड़ा

13 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा

ड्यूटी के समय लापरवाही बरतकर देरी से आना सिद्ध होने पर सभी का एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की है।

छिंदवाड़ाJan 24, 2019 / 05:12 pm

Sanjay Kumar Dandale

वेतन काटा

पांढुर्ना. 11 जनवरी को एसडीएम दीपक कुमार वैद्य ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय और अन्य शाला का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें 20 व्याख्याता और वरिष्ठ अध्यापक सहित अध्यापक विद्यालय में अनुपस्थित मिले थे।
सभी को शोकॉज नोटिस जारी किया गया था जिसमें से 7 ने संतोषजनक जवाब प्रस्तुत किया एवं 13 पर ड्यूटी के समय लापरवाही बरतकर देरी से आना सिद्ध होने पर सभी का एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की है। एसडीएम ने चेतावनी दी है कि भविष्य में सभी समय पर विद्यालय पहुंचकर अपना कर्तव्य का सही ढंग से पालन करेंगे।
तिगांव सचिव को नोटिस: एसडीएम ने ग्राम पंचायत तिगांव के सचिव किशोर आसरे को शौचालय निर्माण की हितग्राही जैनाबाई भागवत बरडे के खाते से इलाहबाद बैंक के मैनेजर द्वारा राशि आहरित करने के मामले में कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
15 नवंबर 2017 को पंचायत ने शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार की राशि जैनाबाई के खाते में डाली थी। दो दिनों बाद फर्जी अंगूठा लगाकर जैनाबाई के खाते से राशि निकाल ली गई। दो दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.