script45 यात्रियों से भरी बस पलटी, ग्रामीणों की मदद से निकाला | 15 injured in road accident | Patrika News

45 यात्रियों से भरी बस पलटी, ग्रामीणों की मदद से निकाला

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 03, 2019 01:15:39 am

Submitted by:

prabha shankar

घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जबकि घटना के बाद बस चालक बस को छोडकऱ भाग गया

accident

आजमगढ़ में सड़क हादसा

छिंदवाड़ा. ग्राम बीसापुरकलां में शुक्रवार को सुबह दस बजे गायत्री पेट्रोलियम के समीप स्थित पुलिया पर बस एमपी 19 एच 2903 अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में बस में सवार 45 में से करीब 15 यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची डायल 100 के आरक्षक गणेश तिवारी ने डायल 100 से ही घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जबकि घटना के बाद बस चालक बस को छोडकऱ भाग गया।
गम्भीर रूप से घायलों में टॉप पोनिया निवासी अनुसूया पाटिल, जानकीबाई रघुवंशी, माया सोलंकी लिंगा, किरण लिखितकर चंदनगांव, राजकुमार मालवीय, समारोह सुशीला मालवी चंदनगांव, कमलाबाई वानखेडे टाप शामिल हैं। इन सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इधर लोगों का कहना कि बस चालक की लापरवाही से बस अनियंत्रित होकर पलटी। वहीं बस का संचालन डीजल की बजाय मिट्टी के तेल से किए जाने की जानकारी है।
रक्षा समिति के सदस्यों ने की मदद
घटना स्थल के समीपस्थ ग्राम बीसापुरकलां की रक्षा समिति के सदस्य सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की।

पति की मौत, पत्नी घायल
लावाघोघरी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गए। इमलीखेड़ा निवासी 45 वर्षीय मंगल सिंह पत्नी झुनियाबाई के साथ रैयतवाड़ी में भतीजे महकलाल के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। गुरुवार शाम दम्पती बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तालपिपरिया में दूसरे बाइक से भिड़ंत हो गई। बाइक पर दो लोग सवार थे। शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान मंगल सिंह ने दम तोड़ दिया। वहीं झुनियाबाई सहित दूसरे बाइक पर सवार प्रधान घोघरी निवासी मोहब्बत सिंह एवं नीबू खेड़ा निवासी केशव राव का इलाज चल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो