script190 couples became Humsafar | 190 जोड़े हुए एक दूजे के | Patrika News

190 जोड़े हुए एक दूजे के

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 11, 2023 10:52:17 pm

Submitted by:

Rahul sharma

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत गुरुवार को जनपद पंचायत की ओर से बिरसा मुंडा वीरांगना रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ। कुल 190 जोड़ों का विवाह उनके रीति-रिवाजों से कराया गया। जनप्रतिनिधियों ने शासन की ओर से 11 हजार का चेक व 38 हजार रुपए के उपहार भेंट किए।

marrige.jpg
190-couples-became-humsafar
छिंदवाड़ा/सौंसर. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत गुरुवार को जनपद पंचायत की ओर से बिरसा मुंडा वीरांगना रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ। अध्यक्षता विधायक विजय चौरे ने की। पूर्व राज्य मंत्री नानाभाऊ मोहोड़, जनपद अध्यक्ष संजय भूते, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्रेयांस कुमट, जिला पंचायत सदस्य संदीप मोहोड, जिला पंचायत सदस्य नीलिमा नरेंद्र पाटिल, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेखा डागा, जनपद उपाध्यक्ष नारायण वाडोदे, मोहगांव नगर परिषद अध्यक्ष संदीप घाटोडे, लोधीखेड़ा परिषद अध्यक्ष अर्चना जायसवाल, पिपला परिषद अध्यक्ष अरुणा चौधरी, सौंसर पालिका उपाध्यक्ष विनोद जूनघरे, सौंसर सीएमओ सुरेंद्र सिंह उईके, जनपद सीईओ राधेश्याम वारीवे सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कुल 190 जोड़ों का विवाह उनके रीति-रिवाजों से कराया गया। जनप्रतिनिधियों ने शासन की ओर से 11 हजार का चेक व 38 हजार रुपए के उपहार भेंट किए। इस अवसर पर डॉ. एन के शास्त्री, महिला एवं बाल विकास अधिकारी कमल कुमार, खंड पंचायत अधिकारी घनश्याम डेहरिया, मोतिराम ठाकरे, संजय श्रीवास्तव, कमलेश धार्मिक, चंद्रशेखर गोहिया व जनपद कर्मी मौजूद थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.