छिंदवाड़ाPublished: Nov 15, 2023 11:51:34 am
prabha shankar
- स्थानीय पुलिस करेगी सुरक्षाबलों की मदद
- गुरुवार तक पूरे जिले में पहुंच जाएंगे सुरक्षाकर्मी
छिंदवाड़ा। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने जिले में पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तथा अन्य प्रदेशों का होमगार्ड जवान तैनात हो गए हैं। जिले में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा मतदान को लेकर जिले में 21 पैरामिलिट्री कंपनियां तथा 1700 होमगार्ड जिले में पहुंच गए हंै। जो लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण तथा सभी स्थानों पर फ्लैग मार्च जिला प्रशासन व स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर निकाल रहे है। पैरामिलिट्री कंपनी, होमगार्ड जवान तथा स्थानीय बल मिलाकर जिले में 4000 सुरक्षा कर्मी मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे। जिले में इन सुरक्षा कर्मियों की आमद हो चुकी है जिनके रुकने की व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है।