script2185 जरूरतमंदों को कराया जा रहा भोजन | 2185 food being served to the needy | Patrika News
छिंदवाड़ा

2185 जरूरतमंदों को कराया जा रहा भोजन

उपखण्ड क्षेत्र में चारअन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से असहाय लोगों को दोनों समय दोपहर व रात्रि में निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

छिंदवाड़ाApr 12, 2020 / 05:41 pm

SACHIN NARNAWRE

LOCKDOWN : 4000 भोजन के पैकेट वितरित

LOCKDOWN : 4000 भोजन के पैकेट वितरित

परासिया . उपखण्ड क्षेत्र में चारअन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से असहाय लोगों को दोनों समय दोपहर व रात्रि में निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। नगर पालिका परासिया में 965 व्यक्तियों को, चांदामेटा नगर परिषद में 400, न्यूटन नगर परिषद एवं शनि मन्दिर के माध्यम से 620 को तथा नगर पंचायत परिषद बडक़ुही में 200 व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है ।
परासिया अन्नपूर्णा रसोई में तेल व्यापारी एसोसिएशन द्वारा 21 टिन तेल पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया की उपस्थिति में दिया गया। तेल व्यापारी एसोसिएशन की ओर से मुकेश गोयल, सतीश गोयल, प्रतीक गोयल, पवन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल का सहयोग रहा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमन्त राय द्वारा शनि मन्दिर एवं न्यूटन नगर परिषद द्वारा संचालित अन्नपूर्ण रसोई को 5100 रुपए दान दिया गया ।
101 व्यक्ति आईसोलेशन में: एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि परासिया उपखंड अन्तर्गत स्थित मोरडोंगरी में 2 उमरेठ में 1, पगारा में 3 खिरसाडोह में 1 अस्थाई शिविर संचालित किए जा रहे है जिनमें कुल 101 व्यक्तियों को आईसोलेसन में रखा गया है ।
परासिया स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा अब तक विदेश भ्रमण से आये 45 व्यक्ति, अन्य राज्यों से आये 1332 यात्री, इंदौरान से आये 181 यात्री, अन्रू जिलों से आये 989 यात्री, होम क्वारेंटाइन किए गए। 48 का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 3 सेंपल कोरोना की जांच के लिए भेजा गया जिसमें जांच उपरान्त नेगेटिव पाया गया है।
ईंट भट्टों को बंद कराया
शनिवार को एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया एवं एसडीओपी अनिल शुक्ल ने उमरेठ क्षेत्र स्थित मोरडोंगरी, हीरावाड़ी, रैयतवाड़ी में ईंट भट्टों का निरीक्षण किया । वहां पर ईंट भट्टा संचालित पाए जाने पर उन्हें बन्द कराया गया और नोटिस जारी किया गया है।

Home / Chhindwara / 2185 जरूरतमंदों को कराया जा रहा भोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो