छिंदवाड़ा

एक साथ निकली 22 मोबाइल वैन

वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत सुबह से लेकर देर शाम तक वंचिक कहे लोगों के टीका लगाया गया। सिविल अस्पताल से एक साथ 22 मोबाइल वैन रवाना हुई। इन वाहनों ने घर- घर जा कर वैक्सीन लगाई।

छिंदवाड़ाSep 24, 2021 / 11:36 am

Rahul sharma

22 mobile vans came out simultaneously

छिन्दवाड़ा/पांढुर्ना. वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत सुबह से लेकर देर शाम तक वंचिक कहे लोगों के टीका लगाया गया। सिविल अस्पताल से एक साथ 22 मोबाइल वैन रवाना हुई। इन वाहनों ने घर- घर जा कर वैक्सीन लगाई। प्रत्येक वाहन को 100 -100 डोज का लक्ष्य दिया गया था। बीएमओ डॉ नरेश गोन्नाडे ने बताया कि इस माह सभी को प्रथम डोज लगाने का लक्ष्य मिला है। तीगांव में एएनएम आशा नवघरे ने स्वास्थ्य विभाग व पंचायत कर्मचारियों की उपस्थिति में घर घर जा कर वैक्सीन लगायी ।सचिव और पटवारी भी दल के साथ लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते रहे। वाहेगुरू फाउन्डेशन ग्रुप ने मोबाइल वैक्सीन वैन को सुबह 7.30 बजे गुरुद्वारा भवन के सामने वाहेगुरु जी की जयकार के साथ रवाना किया। पंजाबी समाज के बुजुर्गों ने हरी झंडी दिखाई । इस मौके पर लोगों से कहा गया कि सभी वैक्सीन लगवाए जिससे पांढुर्ना तहसील के साथ मध्यप्रदेश और हमारा देश कोरोना से मुक्त हो जाए।

Hindi News / Chhindwara / एक साथ निकली 22 मोबाइल वैन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.