script275 बच्चों ने इसलिए नहीं दी परीक्षा, जानें पूरी वजह | 275 children did not give the exam | Patrika News

275 बच्चों ने इसलिए नहीं दी परीक्षा, जानें पूरी वजह

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 11, 2019 12:19:32 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

जिले के 11 केंद्रों में हुए आयोजन, उत्कृष्ट-मॉडल में पढऩे 2220 बच्चों ने दी परीक्षा

moradabad

UP TGT EXAM: बिना इस चीज के नहीं दे पायेंगे परीक्षा, यहां नक़ल माफियाओं पर शिंकजे को बन गया ये प्लान

छिंदवाड़ा. जिले में संचालित शासकीय उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूलों में अध्ययन करने के इच्छुक विद्यार्थियों ने रविवार को सुबह नौ बजे से जिले के 12 परीक्षा केंद्र में परीक्षा दी। इसके लिए 2495 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन प्रक्रिया से पंजीयन कराया था, जिसमें से 2220 ने परीक्षा दी, जबकि 275 अनुपस्थित रहे। बताया जाता है कि एक अप्रैल 2019 से नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ हो जाएगा।
इसके चलते विभाग मार्च के अंत तक प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है और मेरिट सूची के आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। विभागीय जानकारी के अनुसार जिले के जुन्नारदेव केंद्र में सबसे कम दर्ज नौ छात्रों में से चार ने परीक्षा दी तथा सबसे अधिक शासकीय उत्कृष्ट छिंदवाड़ा में दर्ज 740 में से 691 ने परीक्षा दी है।
कुल दर्ज 2495
उपस्थित 2220
अनुपस्थित 275


आंकड़ों पर एक नजर


परीक्षा केंद्र दर्ज परीक्षार्थी उपस्थित अनुपस्थित


1. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बिछुआ 55 49 06


2. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा 740 691 49

3. शासकीय एमएलबी स्कूल छिंदवाड़ा 500 438 62


4. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परासिया 232 207 25


5. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चौरई 65 56 09


6. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मोहखेड़ 262 231 31

7. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पांढुर्ना 34 24 10


8. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सौंसर 70 53 17


9. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय तामिया 54 35 19


10. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अमरवाड़ा 16 142 19

11. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हर्रई 313 290 23


12. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव 09 04 05

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो