script30 प्रतिशत भी रिजल्ट नहीं दे सके यह स्कूल, देखें सूची | 30 percent could not even give results, this school, see list | Patrika News

30 प्रतिशत भी रिजल्ट नहीं दे सके यह स्कूल, देखें सूची

locationछिंदवाड़ाPublished: May 27, 2019 11:34:02 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

अब संभाग आयुक्त करेंगे समीक्षा और कार्रवाई
 

Class XI-XII Result, see list of toppers

mpbse reasult class 10th and 12th

छिंदवाड़ा. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा दसवीं-बारहवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम 15 मई 2019 को घोषित कर दिए गए। इसमें छिंदवाड़ा ने दसवीं में संभाग में प्रथम तथा बारहवीं में चौथा स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवांवित किया। वहीं दसवीं के 13 तथा बारहवीं के चार स्कूलों ने 30 प्रतिशत से भी कम रिजल्ट देकर विभाग को निराश किया है। हालांकि दसवीं के दस तथा बारहवीं के बारह स्कूलों ने शतप्रतिशत परिणाम दिया है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय छिंदवाड़ा से मिली जानकारी के अनुसार 1 जून 2019 को संभाग आयुक्त द्वारा उक्त परीक्षा परिणामों की समीक्षा की जाएगी तथा लापरवाही प्राचार्यों को नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उत्कृष्ट परिणाम देने वाले प्राचार्यों, प्रदेश तथा जिलास्तरीय मेरिट सूची में शामिल छात्र-छात्राओं समेत अन्य का सम्मान भी किया जाएगा। फिलहाल विभाग समीक्षा बैठक की तैयारी में जुटा हुआ है।
कक्षा बारहवीं में इन स्कूलों का रहा कम रिजल्ट –

संस्था का नाम रिजल्ट प्रतिशत


1. शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बम्हनवाड़ा 29.79

2. शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल, बडक़ुही 25

3. शासकीय एजेके हायर सेकंडरी स्कूल, मैनीखापा 18.63
4. शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल लोटिया 10.39

– कक्षा दसवीं में इन स्कूलों का कम रहा रिजल्ट –

संस्था का नाम रिजल्ट प्रतिशत

1. शासकीय हाईस्कूल धूसावानी, तामिया 29.17

2. शासकीय हाईस्कूल उर्दू मैनबोर्ड, छिंदवाड़ा 28.57
3. शासकीय हाईस्कूल एमपीएल पांढुर्ना 27.27

4. शासकीय हाईस्कूल लोटिया, छिंदवाड़ा 26.45

5. शासकीय हाईस्कूल सिंगोड़ी 24.82

6. शासकीय हाईस्कूल हर्रई, अमरवाड़ा 20.78

7. शासकीय हाईस्कूल, चौरई 20.00

8. शासकीय हाईस्कूल सतग्वारी, जुन्नारदेव 20
9. पं. रविशंकर शुक्ला नगर पालिका हायर सेकंडरी स्कूल, परासिया 17.07

10. शासकीय हाईस्कूल बम्हनीलाला, चौरई 15.69

11. शासकीय हाईस्कूल हीवरखेड़ी, छिंदवाड़ा 14.15

12. शासकीय हाईस्कूल आमला, छिंदवाड़ा 11.36

13. शासकीय हाईस्कूल मेहलारी बाकुल, छिंदवाड़ा 10.00
फैक्ट फाइल – जिले में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी में सफल विद्यार्थी

कक्षा प्रथम द्वितीय तृतीय

1. बारहवीं 5544 3657 433

2. दसवीं 7694 7299 187

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो