छिंदवाड़ाPublished: Jan 20, 2023 07:53:40 pm
mantosh singh
49 हजार की चाह में विवाहित भी करना चाह रहे दोबारा विवाह
वार्ड मोहर्रिरों ने की पड़ताल तो 34 विवाहित जोड़े आए पकड़ में
छिंदवाड़ा. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 30 जनवरी को दशहरा मैदान पर सामूहिक विवाह का आयोजन होना है। इसमें नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत 48 वार्डों के अविवाहित बालिग रहवासी शामिल हो सकते हैं। बीते दिनों निगम से 250 जोड़ों ने आवेदन लिया। इनमें से 173 ने आवेदन भरकर जमा किया। जब इन आवेदनों की पड़ताल की गई तो 34 आवेदनों को निरस्त करना पड़ा, क्योंकि ये सभी आवेदक पहले से ही विवाहित मिले। दरअसल, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत विवाह करने वाले जोड़ों को 38 हजार रुपए का सामान एवं 11 हजार रुपए नकद मिलते हैं। इस राशि और सामग्री की चाहत में विवाहित और बच्चे होने के बावजूद लोगों ने आवेदन भर दिए।