scriptसीएम के जिले में 351 शिशुओं की मौत, जानें वजह | 351 infant deaths in CM's district, cause reason | Patrika News

सीएम के जिले में 351 शिशुओं की मौत, जानें वजह

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 07, 2019 11:57:47 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

बदइंतजामी: मॉडल मेटर्निटी विंग में क्षमता से अधिक पहुंच रहे मरीज, बीते एक वर्ष में 351 शिशु तो सात महिलाओं ने तोड़ा दम

351 infant deaths in CM's district, cause reason

351 infant deaths in CM’s district, cause reason

छिंदवाड़ा. मुख्यमंत्री के जिला अंतर्गत शासकीय जिला अस्पताल की मॉडल मेटर्निटी विंग में पिछले एक साल में 351 शिशु दुनिया में कदम नहीं रख पाए तो डिलीवरी के दौरान सात महिलाओं की जान चली गई। इस दौरान 10 हजार 530 डिलीवरी की गई, जिसमें 2735 सीजर ऑपरेशन शामिल हंै। वहीं निजी हॉस्पिटलों में करीब 1649 डिलीवरी की गई, जिसमें 1038 सीजर शामिल है। विभाग भले ही एनीमिया, कमजोरी, प्रीमेच्योर, संक्रमण या अन्य वजह बताए, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां करती है।

परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग लगातार मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रयास कर रहा है तथा इसके लिए प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदारों द्वारा उचित मॉनिटरिंग न करने तथा प्रचार-प्रसार में लापरवाही बरतने पर स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोगों को न तो बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं न ही पोषण आहार। इसकी वजह से आदिवासी अंचल में ज्यादा प्रकरण देखने को मिलते हैं। जिले में 40 से अधिक डिलीवरी पाइंट हंै तथा सैकड़ों की संख्या में प्राथमिक, सामुदायिक तथा उप-स्वास्थ्य केंद्र हैं, फिर मरीजों को रैफर किया जाता है।

अक्टूबर माह में सर्वाधिक शिशुओं ने तोड़ा दम


जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार एक वर्ष में 351 शिशुओं की मृत्यु हुई। इसमें 200 बालक तो 151 बालिका शामिल हैं। वहीं इस बीच 10 हजार 304 जीवित शिशुओं ने जन्म लिया, इसमें 5428 बालक तो 4876 बालिकाएं शामिल हैं। आंकड़ों के आधार पर अक्टूबर माह में सबसे अधिक 45 शिशुओं की मौत हुई, जबकि 921 जीवित शिशु अगस्त माह में जन्मे।

एक वर्ष के दौरान जिले की स्थिति


माह मृत शिशु जीवित जन्मे शिशु


जनवरी 23 783
फरवरी 25 841
मार्च 27 916
अप्रैल 34 812
मई 27 889
जून 24 825
जुलाई 30 895
अगस्त 30 921
सितम्बर 31 875
अक्टूबर 45 900
नवम्बर 25 788
दिसम्बर 30 859
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो