scriptतामिया में तितलियों की 51 प्रजाति मिली अब बनेगा बटरफ्लाई पार्क | 51 found in Tamia, now Butterfly Park will be built | Patrika News

तामिया में तितलियों की 51 प्रजाति मिली अब बनेगा बटरफ्लाई पार्क

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 28, 2021 08:37:57 pm

Submitted by:

Hitendra Sharma

पश्चिम वनमण्डल ने इको टूरिज्म बोर्ड से मांगी अनुमति: रेस्ट हाउस के सामने स्थल का चयन

species_of_butterflies.png

छिंदवाड़ा. तामिया में तितलियों की 5५1 प्रजाति मिलने से उत्साहित वन विभाग के अधिकारियों ने रेस्ट हाउस के समीप बटर फ्लाई पार्क का प्रस्ताव किया है और इसकी अनुमति और बजट इको टूरिज्म बोर्ड से मांगा है।
हाल ही में पश्चिम वनमण्डल द्वारा बीती 20 एवं 21 नवम्बर को वाइल्ड वॉरियर्स के साथ मिलकर तितलियों का सर्वेक्षण किया गया था।

तामिया डैम, पातालकोट, वन विश्राम गृह से छोटा महादेव, मंधान डैम, राजाखोह, ग्वालगढ़पहाड़ी तथा झिंगरिया के नेचर ट्रेल में 51 प्रजातियों की खोज की गई थी। जिसमें दो मुख्य खोज दो प्रजाति लॉर्ज ओक ब्लू और पेंटेड लेडी की रही। पश्चिम वनमण्डल के डीएफओ ईश्वर जरांडे का कहना है कि तामिया में तितलियों की उपस्थिति बेहतर होने तथा 51 प्रजातिमिलने पर उन्होंने रेस्ट हाउस के नजदीक स्थल चयन कर बटर फ्लाई का प्रस्ताव इको टूरिज्म बोर्ड को भेजा है।

झिंगरिया फाल का भी भेजा था प्रस्ताव
छिंदवाड़ा-भोपाल मुख्य मार्ग पर ग्राम देलाखारी से लगभग 15 कि दूरी पर ग्राम पीपरदार के पास झिंगरिया नदी पर झिंगरिया फाल में नेचर ट्रेल का प्रस्ताव पश्चिम वनमण्डल द्वारा पहले इको टूरिज्म बोर्ड को भेजा गया था लेकिन अभी इसकी स्वीकृतिनहीं मिली है | बताते हैं कि देलाखारी से मार्ग के दोनों ओर घना जंगल लगा हुआ है । यहां के मनोरम छटायें पर्यटकों को अपनी बरबस अपनी ओर आकर्षित करती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो