scriptशिविर में आए 62 आवेदन | 62 applications to the camp | Patrika News

शिविर में आए 62 आवेदन

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 16, 2019 06:11:41 pm

राजस्व अभियान चलाया जा रहा है

62 applications to the camp

शिविर में आए 62 आवेदन

शिविर में आए 62 आवेदन
पिपला . क्षेत्र के लोगों को राजस्व विभाग से संबंधित आने वाली परेशानियों को देखते हुये अनुविभागीय राजस्व अधिकारी हिमांशु चंद्र के मार्गदर्शन में गांव-गांव में राजस्व अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत् मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन
किया गया। शिविर में तहसीलदार अजेय भूषण शुक्ला की प्रमुख उपस्थिति में लोगों ने बंटवारा, फौती नामांतरण, पावती बनवाने, नक्षा सुधार के अलावा पाले से हुये नुकसान के आवेदन प्रस्तुत किये। जिसमें पिपला से 9, ढोकडोह से 14, बानाबाकोडा 6 एवं गांगतवाडा से 33 आवेदन प्राप्त हुये। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक परसराम पटटे, पटवारी षिवकुमार भोजने, बिंदिया राय, डॉली शिल्के, गुरूप्रसाद गोनेकर के अलावा प्रषिक्षु पटवारी रामकृष्णा रकेषिया, चेतन बंसोड, धनराज रावत, चेतन वानडे भी उपस्थित थे।
परासिया . चांदामेटा सिंह वाहिनी चौक के पास पुरानी रंजिश में
एक व्यक्ति पर उस्तरे से किए गए हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया
पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे हनीफ खान पर सैलून चलाने वाले साहिल उर्फ राणा बंदेवार और सोनू उर्फ दिलीप बंदेवार ने उस्तरे से प्राणघातक हमला कर उसे घायल कर दिया। पीढित के सिर पर कई घाव है, जिसे जिला चिकित्सालय रैफर किया
गया है। पुलिस ने साहिल उर्फ राणा बंदेवार तथा दिलीप बंदेवार एवं
एक अन्य के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो