ग्राम पंचायत रामजी किरार ने बताया कि मोक्षधाम टोला में गरीब मजदूरों के कच्चे मकान हैं। दोपहर एक बजे के आसपास आंधी-तूफान आया। इस दौरान ट्रांसफार्मर की डीपी में शॉर्ट सर्किट से आग आसपास घरों में पहुंच गई। तूफान से आग फैलती गई। ग्रामवासियों ने अपने साधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फिर भी चार परिवारों के मकान और सामान पूरी तरह राख में बदल गए। तीन मकानों को आंशिक रूप क्षति पहुंची।
सरपंच के मुताबिक प्रभावित परिवारों को तुरंत हाईस्कूल के कक्षों में ठहराया गया है। उनके भोजन-पानी समेत अन्य व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सांसद नकुलनाथ की ओर से हर परिवार को दस हजार रुपए की सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।
यह भी पढ़ें : पीरियड्स बताकर दूल्हे को किया दूर, फिर जानें क्यों पति को सोता छोडग़ई दुल्हन
भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने सूचना मिलते ही ग्राम उमरहर पहुंचकर अग्निकाण्ड से पीड़ित परिवारों को ढांढस दिलाया। सात घरों के पीड़ित परिवारों को अपनी ओर से तत्काल पांच-पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता की। तत्काल पीड़ित परिवारों से प्रभारी मंत्री कमल पटेल से बात कराई। प्रभारी मंत्री ने स्वेच्छानुदान राशि से 10-10 हजार रुपए पीड़ित परिवारों को देने की घोषणा की एवं प्रशासन को तुरंत मुुआवजा बनाकर उनको मुआवजा वितरित किए जाने की बात कही।