script70 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को मिलेंगे उपकरण | 70 disabled students will get equipment | Patrika News

70 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को मिलेंगे उपकरण

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 21, 2021 12:32:06 pm

Submitted by:

Rahul sharma

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अमरवाड़ा में विकासखण्ड के सभी स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों का चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 359 बच्चों का मूल्यांकन किया गया। जिला मेडिकल बोर्ड ने कुल 70 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए । जबलपुर से आई टीम ने 70 बच्चों का उपकरण के लिए चयन किया।

camp.jpg

70 disabled students will get equipment

छिन्दवाड़ा/ अमरवाड़ा. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अमरवाड़ा में विकासखण्ड के सभी स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों का चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 359 बच्चों का मूल्यांकन किया गया। जिला मेडिकल बोर्ड ने कुल 70 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए । जबलपुर से आई टीम ने 70 बच्चों का उपकरण के लिए चयन किया। शिविर में विधायक कमलेश शाह ,विधानसभा प्रभारी उत्तम ठाकुर,विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा,विनोद चौरसिया ,सुरेश साहू,सलीम खान व प्रदीप साहू मौजूद थे। बीआरसीसी विनोद वर्मा , बीएसी राजकुमार विश्वकर्मा ने सहयोग किया। शिविर में डॉ. सुशील दुबे ,डॉ.ढाकरिया, डॉ.अमित बघेल,डॉ. मोहबे,एलएमको टीम से डॉ कपिल निषाद ,डॉ आशीष शुक्ला, शेलेन्द्र राणा व शिक्षा विभाग का अमला मौजूद था।छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक , स्कूलों के शिक्षक भी सहयोग के लिए पहुंचे। उन्होंने बताया कि उपकरण जल्द मिलते हैं तो बच्चों को आसानी रहेगी। अभी कई बच्चों को स्कूल तक आने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई तो इस वजह से स्कूल नहीं आ पाते।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो