script70 वर्षीय महिला हुईं बीमार…कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में थी, जानें स्थिति | 70-year-old woman became ill ... was in contact with Corona positive | Patrika News

70 वर्षीय महिला हुईं बीमार…कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में थी, जानें स्थिति

locationछिंदवाड़ाPublished: May 22, 2020 02:10:20 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

– कोरोना पॉजिटिव मृतक के आई थी सम्पर्क में, सिंगोड़ी में रहीं क्वॉरंटीन

Thermal screening will be done, if the symptoms are found, the health department will give information ...

होगी थर्मल स्क्रीनिंग, लक्षण मिले तो स्वास्थ्य विभाग में देंगे जानकारी …

छिंदवाड़ा/ जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक 70 वर्षीय महिला को इमरजेंसी एम्बुलेंस 108 की मदद से लाया गया है। बताया जाता है कि महिला को सांस लेने में तकलीफ हो रही है तथा अन्य बीमारी के लक्षण समझ आ रहे है। मिली जानकारी के अनुसार महिला कोरोना पॉजिटिव मृतक के सम्पर्क में आई थी।
इसके चलते उन्हें सिंगोड़ी में क्वॉरंटीन किया गया था। इस दौरान उनकी दो बार कोविड-19 टेस्टिंग रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्जार्च कर दिया गया था। लेकिन अचानक तबीयत बिगडऩे और कोविड-19 के लक्षण दिखने पर उन्हें दोबारा भर्ती किया गया है।

14 नवीन सेम्पल भेजे गए –


इधर जिला अस्पताल से 14 नवीन संदिग्ध लोगों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए है, जिसमें तामिया से लाई गई महिला, दो चिकित्सा विभाग के कर्मचारी तथा शेष बाहर से आने वाले मरीज शामिल है।
14 सेम्पल की रिपोर्ट आई नेगेटिव

आइसीएमआर लैब जबलपुर ने 19 मई को भेजे गए सेम्पलों की रिपोर्ट गुरुवार को जारी की है, जिसमें सभी 14 लोगों को कोविड-19 नेगेटिव बताया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो