728 मरीजों ने शिविर में पहुंचकर कराया उपचार
सौसर के अन्नाभाउ साठे मंगल भवन में निशुल्क जांच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।

सौंसर/पिपला. सौसर के अन्नाभाउ साठे मंगल भवन में निशुल्क जांच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारम्भ संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
शिविर में नागपुर, भोपाल, पांढुर्ना, सौसर से आए डॉक्टरों के ने निशुल्क में बीपी, शुगर, ईसीजी टेस्ट करते हुए लगभग 728 मरीजों की जांच कर दवाइयों का वितरण किया गया। जिसमें 91 मरीजों की ईसीजी और 286 मरीजों का बीपी 217 लोगो की शुगर चेक की गई।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विजय चौरे, नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके, डॉ राजेश बघे, डॉ. मनीष पुटटेवार, डॉ अशोक भगत, डॉ. कपिल डोंगरे, डॉ सुरेंद्र गेडाम, डॉ. आबेदा मेडम के अलावा नागपुर चिकित्सकों ने अपनी उपस्थिति दी।
सोसायटी के अध्यक्ष राहुल रंगारे ने कहा कि सोसाइटी के माध्यम से वर्ष भर सामाजिक, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य एवं मानव सेवा के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किया जाता है जिसमें से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी एक आयोजन है। संस्था के द्वारा विगत कई वर्षों से ग्राम रिधोरा में 349 बच्चों को निशुल्क शिक्षा ग्रहण ठंड के दिनों में निराश्रित कम्बल, ऊनी कपड़ों का वितरणए किया जाता है। इसके अलावा बच्चों को कॅरियर मार्गदर्शन भी दिया जाता है।
इस अवसर पर विधायक विजय चौरे ने कहा कि माधवराव रंगारे वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र रिधोरा से निकलकर संपूर्ण मध्यप्रदेश में जो मानव सेवा स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान, कॅरियर मार्गदर्शन, छात्र.छात्राओं को निशुल्क शिक्षा, पाठ्यपुस्तक सामग्री का वितरण आदि के कार्य किए जा रहे हैं, वह बेहद सराहनीय है।
इस दौरान विजयश्री रंगारे, आनंद शेंडे, मुकेश बागडे, अनिल वानोडे, मिथुन कुंभरे, आशीष जायसवाल, प्रवीण सनेसर, शरद तायड़े, लक्ष्मीकांत सोमकुंवर, विजेता रंगारे, ज्योति देशभरतार, डॉ. दिनेश ढोके, डॉ. संदीप जयसवाल, मीनाक्षी रंगारे, आदि उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज