एक दिन में 831 लोगों को लगा कोवीशील्ड का डोज, पढ़ें पूरी खबर
- जिला अस्पताल में भोजन को तरसे कर्मी, 14 केंद्रों में हुआ आयोजन

छिंदवाड़ा/ कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दूसरे सप्ताह के पहले दिवस सोमवार को जिले के 14 टीकाकरण केंद्र में लक्षित 1388 में से 831 वॉलियंटरों को कोवीशिल्ड का डोज लगाया गया। टीकाकरण में स्वास्थ्य कर्मी, नगर निगम समेत अन्य कर्मचारियों को टीके लगाए गए तथा अगला टीका 28 दिन बाद लगाए जाना बताया गया। साथ ही संक्रमण से सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने और नियमों का पालन करने समझाइश दी गई। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुशील राठी ने बताया कि टीकाकरण के बाद सभी लाभार्थियों को आधे घंटे तक आब्जर्वेशन में रखा गया तथा किसी को भी टीके का प्रतिकूल प्रभाव देखने को नहीं मिला हैं।
भोजन को तरसे स्वास्थ्य कर्मचारी -
जिला अस्पताल में टीकाकरण अभियान के तहत सेवा दे रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी सुबह 8 से शाम करीब 6 बजे तक लगाई गई। इस बीच उन्हें नाश्ता, भोजन या चाय तक नहीं दी गई। इसकी सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डॉ. पी. कौर गोगिया द्वारा आवश्यक व्यवस्था बनाई गई। मामले में डॉ. गोगिया ने बताया कि जिला टीकाकरण विभाग को कर्मचारियों के भोजन, नाश्ता आदि की व्यवस्था की जानी थी, पर किसी वजह से ऐसा नहीं हो सका है। अगले सत्र में इसका ध्यान रखा जाएगा।
सबसे कम जिला अस्पताल तो सबसे अधिक मोहखेड़ में लगे टीके -
जिला अस्पताल की ट्रामा यूनिट के टीकाकरण केंद्र में टीका लगाने लोगों का रूझान कम रहा, जिसकी वजह से एक दिन में मात्र 30 वॉलियंटर ही टीका लगाने पहुंचे। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहखेड़ में सबसे अधिक लोगों की टीके लगाए गए।
यह रही टीकाकरण की स्थिति -
टीकाकरण केंद्र लक्ष्य उपलब्धि
1. जिला अस्पताल 100 30
2. मेडिकल कॉलेज 100 71
3. आरोग्य हॉस्पिटल 100 41
4. सीएचसी चौरई 100 47
5. पिंडरईकलां 100 54
6. सीएच सौंसर 100 56
7. सीएच अमरवाड़ा 100 49
8. सीएचसी मोहखेड़ 100 81
9. सीएचसी पांढुर्ना 100 69
10. सीएचसी बिछुआ 100 50
11. सीएचसी परासिया 100 64
12. सीएचसी तामिया 100 80
13. सीएचसी जामई 100 60
14. सीएचसी बटकाखापा 88 79
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज