छिंदवाड़ा

अनूठी स्पर्धा में 84 मंडलों ने दी प्रस्तुति, पढ़ें पूरी खबर

जस प्रतियोगिता में केवलारी का दल रहा प्रथम

छिंदवाड़ाSep 09, 2019 / 12:30 pm

Rajendra Sharma

84 Mandal’s presentation in the competition

छिंदवाड़ा. सारना के पास स्थित बनगांव में आयोजित जस प्रतियोगिता में 84 मंडलों में प्रस्तुति दी। हर वर्ष यहां यह आयोजन किया जाता है। शनिवार से शुरू हुई प्रतियोगिता रविवार तक चली। समापन अवसर पर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, गंगाप्रसाद तिवारी सहित अन्य गणमान्य ने उपस्थिति दी।
कार्यक्रम अध्यक्ष अमित सक्सेना ने बताया कि प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल और नरसिंहपुर जिले के लगभग 84 जस मंडलों ने भाग लिया, जिसमें प्रार्थना संकीर्तन जस मंडल कलकोटी केवलारी ने 21 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार जीता। उन्होंने कहा कि पहले तीन विजेताओं के साथ अन्य मंडलों को भी नकद पुरस्कार और प्रतीक चिह्न भेंट किए गए। मुख्य अतिथि दीपक सक्सेना ने कहा कि ऐसे कायक्रमों से एक अच्छा वातावरण निर्मित होता है। उन्होंने जस मंडलों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों और ग्रामीणों की सरकार हर संभव मदद करेगी। अच्छे मानसून को लेकर उन्होनें खुशी जाहिर की और छिंदवाड़ा विकासखण्ड के ग्रामों में माइक्रो एरिगेशन के कार्य को तेज गति देने और मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के प्रयासों से पवित्र नर्मदा का पानी छिंदवाड़ा में लाने की जानकारी दी। कार्यक्रम संचालन मनोज साहू, देवेंद्र उसरेठे, दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा, रामस्वरूप मर्राफे ने किया। आभार प्रदर्शन आरएस भारद्धाज और दिनेश मिश्रा, पुष्पेन्द्र चौधरी ने व्यक्त किया।

Home / Chhindwara / अनूठी स्पर्धा में 84 मंडलों ने दी प्रस्तुति, पढ़ें पूरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.