छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को हुए मतदान में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले जमकर मतदान किया। छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिलों में 85.85 फीसदी मतदान हुआ।
सुबह 7 बजे से 9 बजे तक ठंड से शहरी मतदान केन्द्रों में वोटिंग कम होती रही। पीजी कॉलेज के नीचे जीजाबाई स्कूल में केवल सुबह की सैर करनेवाले मतदाता दिखाई दिए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सौंसर विधानसभा क्षेत्र में सांसद पुत्र नकुलनाथ व पुत्रवधू प्रियानाथ के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
विवेक बंटी साहू छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने वार्ड नं.29 सीताबाई प्राथमिक स्कूल भवन में बनाए गए मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने अपनी धर्मपत्नी विनीता के साथ आदर्श मतदान केंद्र श्रीनाथ उच्चतर माध्यमिक शाला भवन में मतदान किया।
पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने अपने माता-पिता के साथ भगवान श्रीचंद उच्चतर मा. विद्यालय के मतदान केंद्र के बूथ क्रमांक तीन में मतदान किया।
मतदान दलों की वापसी पीजी कॉलेज में शुरू हो गई। इसका सिलसिला देर रात तक चलता रहा। इन मतदान कर्मचारियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इनसे मिली ईवीएम को कॉलेज के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा। इनकी मतगणना तीन दिसम्बर को होगी।