scriptA man dead by electric sock | करंट से युवक की मौत, ग्रामीणों विद्युत कार्यालय जाकर किया हंगामा | Patrika News

करंट से युवक की मौत, ग्रामीणों विद्युत कार्यालय जाकर किया हंगामा

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 09, 2022 12:16:16 am

करबडोल में एक युवक की करंट लगने से मौत पर गुस्साएं ग्रामीणों ने नगर के विद्युत कम्पनी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया।

A man dead by electric sock
A man dead by electric sock
छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा . करबडोल में एक युवक की करंट लगने से मौत पर गुस्साएं ग्रामीणों ने नगर के विद्युत कम्पनी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया युवक प्रदीप पिता महेश वर्मा सोमवार शाम खेत में कार्य कर रहा था। इसी दौरान हाइटेंशन लाइट की चपेट में आ गया। बताया जाता है कि यहां लाइन काफी नीची है। जब वह काम करने गया था उस दौरान लाइट गुल थी।
करंट की चपेट में आने के बाद प्रदीप को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्युत कार्यालय के सामने हंगामा किया। उन्होंने बताया कई बार विद्युत कार्यालय में आवेदन दिया कि गांव में हाइटेंशन के तार काफी नीचे हैं, जिन्हें व्यवस्थित किया जाए, लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। विद्युत कटौती का कोई निश्चित समय नहीं है। लाइनमैन से बार-बार शिकायत के बाद भी वह ध्यान नहीं देता। इधर सूचना मिलने पर पुलिस उपनिरीक्षक प्रिंसी साहू, प्रधान आरक्षक प्रवीण श्रीवास्तव, अनूप, रोहित, प्रदीप घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी। ग्रामीण विद्युत अधिकारी से मिलने के लिए अड़े रहे। मौके पर कनिष्ठ अभियंता योगेश कुमार उईके पहुंचे और उन्होंने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। दोषियों पर कार्रवाई की बात कही। ग्रामीणों ने मृतक के परिजन को मुआवजा देने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
मारपीट का मामला दर्ज
अमरवाड़ा. सिंगोडी चौकी के ग्राम नदौरा में सुनील बंदेवार के साथ श्रीकांत ने मारपीट व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.