छिंदवाड़ा

खो-खो में विद्यार्थी दिखा रहे हुनर

उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में हुई स्पर्धा में अमरवाडा, चौरई, पांढुर्ना, परासिया, मोहखेड, छिन्दवाड़ा से करीब 406 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

छिंदवाड़ाAug 01, 2018 / 06:01 pm

arun garhewal

खो-खो में विद्यार्थी दिखा रहे हुनर

छिंदवाड़ा. सौंसर. स्कूल शिक्षा विभाग छिन्दवाड़ा के तत्वावधान में जिला शिक्षा अधिकारी रविसिंह बघेल के निर्देशन में जिला स्तरीय शालेय खो-खो 14, 17, 19 वर्ष बालक, बालिका स्पर्धा का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में हुई स्पर्धा में अमरवाडा, चौरई, पांढुर्ना, परासिया, मोहखेड, छिन्दवाड़ा से करीब 406 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
स्पर्धा का शुभारंभ बीईओ योगीराज वानोडे, बीआरसी भास्कर गावंडे, जिला क्रीड़ा अधिकारी एचएस झिरवार के प्रमुख उपस्थिति में किया गया। प्रतियोगिता संयोजक रविन्द्र मांगे ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। स्पर्धा से चयनित खिलाड़ी संभाग स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में खेलेंगे।
स्पर्धा के सफल व्यवस्था एवं निर्णायक की भूमिका में वंदना देशभ्रतार, वशीम खान, महेन्द्र डोंगरेे, खेलसिंह मरकाम, जहिर खान, मुकेश कुरमेती, विजया कहाते, मंदा ठाकरे, संगीता घागरे, लक्ष्मी परतेती, सुनील रावत, कलशराम मर्सकोले, परसराम चौरासे, मयुर अनुष्ठाने, पंचशीला डोंगरे ने सहभागिता दी।
बालक 14 वर्ष में विजेता सौंसर, उपविजेता परासिया, 17 वर्ष में विजेता सौंसर, उपविजेता परासिया, 19 वर्ष में विजेता सौंसर, उपविजेता परासिया रहे। वहीं बालिका 14 वर्ष में विेजेता परासिया, उपविजेता मोहखेड़, 17 वर्ष में विजेता परासिया, उपविजेता मोहखेड़, 19 वर्ष में विजेता परासिया, उपविजेता मोहखेड़ रहे।
इधर नगर के शासकीय महाविद्यालय प्रांगण के सामने गाजरघास का तथा कचरे का अम्बार लगा हुआ है। उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। वही सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान प्रारंभ हुआ है लेकिन इस ओर स्थानीय ग्राम पंचायत कोई ध्यान दे रही है न ही महाविद्यालय तथा शासकीय माध्यमिक शाला शिक्षकों द्वारा स्वच्छता अभियान की ओर ध्यान दिया जा रहा है। इसको देखते हुए नगर के जागरूक नागरिकों ने कॉलेज परिसर के सामने गाजर घास तथा कचरे का ढेर साफ कराने की मांग की है।

पर्यावरण के महत्व को लेकर पौधरोंपन करने के उद्देश से आगे आए जनपद एवं बीआरसी विभाग के कर्मीयों ने परिसर में पौधें रोपें । पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनपद सीईओ के मार्गदर्शन में जनपद कर्मीयों एवं बीआरसी विभाग कर्मीयों ने सहयोग किया। इस अवसर पर जनपद सभापति श्रध्दा अम्बरते, जनपद सदस्य विनायक मर्सकोले, कृषि विकास अधिकारी आरजी जिवतोडे, खंड पंचायत अधिकारी दिलीप नुन्हारीया, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिता राय, स्वच्छता मिशन से जुडी सरोज आसटकर, लेखा शाखा के कमलेश धार्मिक, सुधीर राउत सहित कर्मी मौजूद रहे।

Home / Chhindwara / खो-खो में विद्यार्थी दिखा रहे हुनर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.