script

सूर्य और पृथ्वी के बीच की सबसे कम दूरी बढ़ाएगी तापमान

locationछिंदवाड़ाPublished: May 20, 2019 01:01:46 am

Submitted by:

prabha shankar

25 मई से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा सूरज

temperature increasing in Rajasthan

Maximum temperature reached 40 degrees

छिंदवाड़ा. अप्रैल के महीने में ही इस बार जिस तरह तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है नौतपा में गर्मी और लू के आसार को देखकर लोगों में घबराहट दिख रही है। मौजूदा तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है। आगामी दिनों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इसे देखते हुए इस बार नौतपा में खासा उछाल बनी रहने की सम्भावनाएं दिख रहीं हंै। 25 मई से सूरज रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है। वैसे तो नक्षत्र 15 दिन का रहता है, लेकिन रोहिणी के पहले नौ दिन बेहद गर्म माने जाते हैं। इस यह नक्षत्र 25 से आठ जून तक रहेगा। ध्यान रहे रोहिणी नक्षत्र में सूरज के तेवर खासे तीखे होते हैं। इससे तापमान में अचानक उछाल आता है। ज्योषिताचार्य पं दिनेश द्विवेदी ने बताया कि नौतपा इस वर्ष 25 मई को सुबह 10.33 बजे लगेगा। इसी समय सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। नौ दिन तीन जून को खत्म होंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान सूर्य, मंगल, बुध और शनि का समसप्तक योग होने से भी गर्मी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि साल में एक बार रोहिणी नक्षत्र की दृष्टि सूर्य पर पड़ती है। यह नक्षत्र 15 दिन रहता है, लेकिन शुरू के पहले नौ दिन चंद्रमा जिन नौ नक्षत्रों पर रहता है वह दिन नौतपा कहलाते हैं। इसी कारण इन दिनों में गर्मी अधिक रहती है।
मई के आखिरी सप्ताह में सूर्य और पृथ्वी के बीच दूरी कम हो जाती है और इससे धूप और तेज हो जाती है।

ट्रेंडिंग वीडियो