scriptशहीदों के स्मारक पर पुष्पचक्र | A wreath on the martyr's memorial | Patrika News

शहीदों के स्मारक पर पुष्पचक्र

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 17, 2019 05:17:38 pm

Submitted by:

sunil lakhera

शासकीय और अशासकीय संस्थानों में ध्वजारोहण

A wreath on the martyr's memorial

शहीदों के स्मारक पर पुष्पचक्र

पांढुर्ना . नगर के एमपीएल मैदान पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कर देशभक्ति पूर्ण वातावरण में राष्ट्रीय पर्व मनाया गया। सुबह सभी शासकीय और अशासकीय संस्थानों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज के सम्मान में सलामी देकर राष्ट्रगीत का गायन किया। इसके बाद गुजरी बाजार स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर ध्वजारोहण किया गया। जनपद अध्यक्ष गणेश पद्माकर ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद समारोह में विधायक निलेश उईके, नपाध्यक्ष प्रवीण पालीवाल, उपाध्यक्ष अरूण भोसले ने शहीदों के स्मारक पर पुष्पचक्र भेंट किया।
तिगंाव में कार्यक्रम: गांव के गांधी चौक में स्थित ग्राम पंचायत भवन में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सरपंच डोमुजी वरठी, उपसरपंच कैलाष जैसवाल, सचिव किशोर आसरे और गांव के गनमान्य नागरिकों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसी प्रकार शासकीय संजय गांधी हाइस्कूल और बिरसा मुंडा भवन में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति प्रस्तुति देकर समां बांधा।
पारडी में गुरुजनों का स्वागत: ग्राम पंचायत पारडी में ग्राम पंचायत ने सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का स्वागत सत्कार कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। सेवानिवृत्त शिक्षक महादेव गायधने, संतोष घाटोडे, शंकरराव सकरडे का शॉल श्रीफल देकर सरपंच रोशन पराडक़र ने सम्मान किया गया। इस मौके पर गुरूजनों ने कहा की हमारी पढ़ाई से गांव के युवक कोई इंजिनिअर बने, कोई षिक्षक बने तो कोई सरपंच बने। इस अच्छे मुकाम पर छात्रों को देखकर गर्व होता है। सरपंच रोषन पराडक़र ने कहा की गुरूजनों की अच्छी पढ़ाई की वजह से ही हमने अपना लक्ष्य तय किया और आज अच्छे सम्मानजनक पदों पर कार्य कर रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो