scriptगणित और अंग्रेजी के पेपर में रहे अनुपस्थित | Absent in mathematics and English papers | Patrika News

गणित और अंग्रेजी के पेपर में रहे अनुपस्थित

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 14, 2019 06:33:02 pm

Submitted by:

arun garhewal

99 विद्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी

Absent in mathematics and English papers

गणित और अंग्रेजी के पेपर में रहे अनुपस्थित

छिंदवाड़ा. पंाढुर्ना. बोर्ड परीक्षाएं एक मार्च से शुरू हो गई हैं और कई विद्यार्थी निजी कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं
हो रहे हैं। हालांकि परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति से शिक्षा विभाग भी चिंतित है, परंतु इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की अनुपस्थिती आयोजकों के लिए सवाल खड़े कर रहा है। जनपद शिक्षा केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 10 वीं के अब तक 4 पेपर हो चुके है जिसमें लगभग 99 विद्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी है। इसी तरह कक्षा 12वीं के तीन पेपर हो चुके हैं इनमें लगभग 35 विद्यार्थी अनुपस्थित हैं। बीइओ प्रशांत आगलावे के अनुसार विद्यार्थियों की अनुपस्थिति का कोई कारण अभी स्पष्ट नहीं है। संकुलवार जानकारी लेकर परीक्षाएं संचालित की जा रही है। बोर्ड की परीक्षा है विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ देनी चाहिए।
10वीं में 99 विद्यार्थी अनुपस्थित:- हाईस्कूल परीक्षा के चार पेपर हो चुके है। इसके 1 मार्च को हुए पहले पेपर में ही 99 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। संस्कृत विषय के पेपर में कुल दर्ज 2927 में से 2828 विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। वहीं पेपर गणित में दर्ज 3134 में से 3040 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 94 ने परीक्षा नहीं दी। इसी प्रकार सामाजिक विज्ञान में 3134 में से 3041 उपस्थित हुए 94 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। विज्ञान की परीक्षा में 3134 में से 3042 उपस्थित हुए तो 92 अनुपस्थित थे।
12 वीं में 35 विद्यार्थी अनुपस्थित:- हायरसेकंडरी परीक्षा में 35 विद्यार्थी लगातार अनुपस्थित रह रहे हैं। तीन पेपर हुए जिसमें इन विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज नहीं की है। पहले पेपर हिंदी में दर्ज संख्या 1537 में से 1502 परीक्षार्थी उपस्थित हुए वहीं 35 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। सामान्य अंग्रेजी और हिंदी में कुल दर्ज संख्या 1577 में से 1538 परीक्षार्थी उपस्थित थे जिसमें से 39 अनुपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो