script केन्द्रीय विद्यालय की प्रक्रिया तेज | Accelerate central school | Patrika News

 केन्द्रीय विद्यालय की प्रक्रिया तेज

locationछिंदवाड़ाPublished: May 07, 2016 01:05:00 am

Submitted by:

sanjay daldale

शुक्रवार को उपार्युक्त जीपी चौहान,  केन्द्रीय विद्यालय बड़कुही के
प्राचार्य एस वी जोगलेकर, एसडीएम मयंक अग्रवाल, सीएमओ सी के मेश्राम ने इस
दल को 13 कमरों वाला भवन दिखाकर कक्षा पहली से पांचवी तक के लिए इस भवन को
उपर्युक्त बताया।

chhindwara

chhindwara


 पांढुर्ना . पिछले तीन वर्षों से अपने धरातल पर आने के लिए तरस रहा केन्द्रीय विद्यालय को इसी सत्र से प्रारम्भ करने की कवायद तेज हो गई है। शुक्रवार को यहां केन्द्रीय विद्यालय के उपार्युक्त ने अधिकारियों के साथ नपा के बोर्डिंग हाउस का निरीक्षण किया जहां केन्द्रीय विद्यालय की वैकल्पिक व्यवस्था प्रस्तावित है। शुक्रवार को उपार्युक्त जीपी चौहान, केन्द्रीय विद्यालय बड़कुही के प्राचार्य एस वी जोगलेकर, एसडीएम मयंक अग्रवाल, सीएमओ सी के मेश्राम ने इस दल को 13 कमरों वाला भवन दिखाकर कक्षा पहली से पांचवी तक के लिए इस भवन को उपर्युक्त बताया। उपार्युक्त ने कहा की भवन मेंं वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत कक्षाएं प्रारंभ की जा सकती है। उन्होंने कहा की कुछ कमरों की मरम्मत कर के देनी होगी। इस पर एसडीएम और सीएमओ ने भरोसा दिलाया की वे भवन को कक्षाएं प्रारंभ करने के लिए पूरी तरह से तैयार कर के देंगे। इस आश्वासन के बाद भरोसा दिलाया गया की अगले माह से केन्द्रिय विद्यालय प्रारंभ हो जाएगा। ज्ञात हो की तीन वर्ष पहले इसी भवन मेंं सांसद कमलनाथ ने फीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया था। इसी भवन मेंं केन्द्रीय विद्यालय प्रारम्भ होने जा रहा है। सांसद प्रतिनिधि बापू बालपांडे ने बताया की नगर की जनता की मांग पर सांसद ने केन्द्रीय विद्यालय को पांढुर्ना मेंं शुरू करने के लिए जो प्रयास के लिए आभार माना है। पांढुर्ना मेंं अच्छी शिक्षा के लिए केन्द्रीय विद्यालय की मांग जनता ने की थी। अब नागरिकों का यह सपना साकार होने जा रहा है।
परसोड़ी रोड़ पर प्रस्तावित है भवन
तहसील के परसोड़ी मार्ग पर कामठीखुर्द मेंं 10 एकड़ भूमि जिला प्रशासन ने केन्द्रीय विद्यालय भवन के लिए दे दी है। इस भूमि के आबंटन होते ही विद्यालय की नींव रखी जाना तय हो चुका था। पिछले तीन वर्ष इसी कार्य मेंं लग गए। भूमि के आबंटित होते ही वैकल्पिक व्यवस्था के लिए प्रयास किए गए जो शुक्रवार को लगभग खत्म हो गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो