scriptदिव्यांगों को बांटे सहायक उपकरण | Accessories distributed to the handicapped | Patrika News

दिव्यांगों को बांटे सहायक उपकरण

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 26, 2021 11:33:09 am

Submitted by:

Rahul sharma

सेवा समर्पण अभियान के तहत जनपद पंचायत चौरई में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पं रमेश दुबे ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए। उन्होंने ग्राम सीदप में राशन दुकान का शुभारंभ किया। सीदप और ग्राम तीतरी में गरीबों को निशुल्क राशन का भी वितरण भी किया।

Accessories distributed to the handicapped

Accessories distributed to the handicapped

छिन्दवाड़ा/चौरई . सेवा समर्पण अभियान के तहत जनपद पंचायत चौरई में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पं रमेश दुबे ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए। उन्होंने ग्राम सीदप में राशन दुकान का शुभारंभ किया। सीदप और ग्राम तीतरी में गरीबों को निशुल्क राशन का भी वितरण भी किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह रघुवंशी,जंप अध्यक्ष वीरपाल इनवाती, कुंडा अध्यक्ष कमलेश वर्मा, शरद खंडेलवाल, राजेश शर्मा, धर्मेंद्र पटेल, चांद अध्यक्ष कामेंद्र ठाकुर, मोहन सिंह पटेल बालकराम खनवें, लखन वर्मा कार्यकर्ता मौजूद रहे। चौरई विकासखण्ड स्तरीय आपदा प्रबन्धन समूह की बैठक का आयोजन शनिवार को जनपद सभागार में किया गया । एसडीएम ओपी सनोडिया ने बताया कि चौरई विकासखण्ड में 89 प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण हो चुका है । सभी के सहयोग से दो दिनों में इसे 100 प्रतिशत करना है । पूर्व विधायक पं रमेश दुबे ने कहा ग्राम पंचायत स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह ,जनप्रतिनिधि सभी सहयोग करेंगे । एसडीएम सनोडिया ने ग्राम पंचायत स्तरीय आपदा प्रबन्धन समूह की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो