scriptमतदान कराकर वापस लौट रहे बस चालक से हुई यह गलती, एक की मौत | accident | Patrika News

मतदान कराकर वापस लौट रहे बस चालक से हुई यह गलती, एक की मौत

locationछिंदवाड़ाPublished: May 01, 2019 12:46:06 pm

Submitted by:

ashish mishra

बस ने बाइक को टक्कर मार दी।

patrika

मतदान कराकर वापस लौट रहे बस चालक से हुई यह गलती, एक की मौत


छिंदवाड़ा. कुंडीपूरा थाना क्षेत्र में सोमवार रात मतदान कराकर वापस लौट रही एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय हेमंत पिता प्रितम बंदेवार अमरवाड़ा ब्लाक के पटनिया गांव का रहने वाला था। वह छिंदवाड़ा में नाई का काम करता था। सोमवार रात हेमंत दुकान बंद करने के बाद बाइक से छिंदवाड़ा से पटनिया गांव जा रहा था। इसी दौरान खापाभाट चौक पर एक बस ने हेमंत की बाइक को टक्कर मार दी। इलाज के दौरान देर रात हेमंत की मौत हो गई। बताया जाता कि शासकीय कर्मचारियों से भरी बस अमरवाड़ा से मतदान कराकर वापस पीजी कॉलेज स्ट्रांग रूम जा रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
किशोरी और युवती ने लगाई फांसी
लावाघोघरी थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक युवती ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली। सुबह परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार लावाघोघरी थाना क्षेत्र के सांवरी चौकी अंतर्गत बोरगांव में 20 वर्षीय सुनीता पिता रमेश वाडिवा परिवार के साथ रहती थी। सोमवार रात सुनीता ने अज्ञात कारणों से घर पर फांसी लगा ली। वहीं एक अन्य मामले में देहाथा थाना क्षेत्र के खेड़ीढाना में सोमवार दोपहर 17 वर्षीय प्रीति पिता जगदीश ने घर के पीछे खेत में अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली। जब तक परिजनों को इसका पता चलता प्रीति की मौत हो चुकी थी। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो