सडक़ किनारे खड़े दो युवकों को ट्रक ने टक्कर मारी
पांढुर्ना. मोरडोंगरी के पास नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से सडक़ किनारे खड़े दो युवक घायल हो गए। हादसे में एक के पैर में व दूसरे युवक के आंख और पैर पर चोट आई है। जानकारी के अनुसार घनपेठ वार्ड निवासी रिजवान हमसेन खान (28) और वसीम खैरातुनशी(35) नेशनल हाइवे पर सिवनी के पास अशोक लीलेंड के वर्कशॉप में काम करने जा रहे थे। मोरडोंगरी तक लिफ्ट मिलने के बाद दोनों दूसरे वाहन की राह देख रहे थे। इस दौरान एक बाइक सवार आया। उनके पास बाइक को खड़ा कर पानठेले की ओर चला गया। इसी दौरान तेज रफ्तार के साथ आए ट्रक ने दोनों युवकों को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बाइक भी दूर जा गिरी। दोनों घायलों को 108 की मदद से सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।