scriptएक्सीडेंट : मासूम समेत चार की मौत | Accident: Death of four | Patrika News

एक्सीडेंट : मासूम समेत चार की मौत

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 03, 2018 11:01:28 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

खुनाझिरखुर्द और भमोड़ी के समीप हुआ हादसा

accident

जीप की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत

छिंदवाड़ा . जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में एक मासूम और तीन अन्य लोगों की मौत हो गए।

सोमवार की देर शाम सांवरी चौकी अंतर्गत ग्राम खुनाझिरखुर्द के समीप दो दोपहिया वाहनों के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पवन पिता हरिराम पवार निवासी रिधोरामाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि सांवरी निवासी मनीष पिता राजेश शर्मा ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा। मनीष का साथी विवेक पिता माखन निवासी बदनूर गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार पवन पवार एक दोपहिया में सवार था, जबकि मनीष तथा विवेक दूसरी दोपहिया में सवार थे। दोनों दोपहिया की आपस में भिड़ंत हो गई।
ऑटो पलटने से चालक की मौत, दो घायल

रविवार की शाम भमोड़ी के समीप ऑटो पलटने से चालक ३० वर्षीय सुनील पिता रमेश डेहरिया निवासी गुड़ी जुन्नारदेव की मौत हो गई जबकि ऑटो में सवार दो अन्य यात्री घायल हो गए। जिला अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम ऑटो भमोड़ी के करीब तेज रफ्तार होने के कारण पलट गया, सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान चालक सुनील की सोमवार की सुबह मौत हो गई। घायलों का उपचार जिला अस्पताल मेंं चल रहा है।
श्वास नली में चना फंसने से मासूम की मौत

सोमवार की दोपहर अमरवाड़ा क्षेत्र के ग्राम सेजवाड़ा में रहने वाले दयाराम डेहरिया अपनी पत्नी के साथ खेत गए हुए थे। घर पर उनकी बड़ी बेटी मोनिका शाम चार बजे चना भूनकर खा रही थी। तभी नन्हीं बच्ची भाग्यश्री ने खेलते-खेलते चना उठाकर खा लिया। यह चना नन्हीं भाग्यश्री की नाक में फंस गया। जिससे बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और देखते-देखते ही बच्ची बेहोश हो गई। तभी जानकारी लगने पर दयाराम खेत से आकर देखा तो घर के सामने भारी भीड़ लगी थी। तत्काल नातिन भाग्यश्री को लेकर सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। रिपोर्ट दर्ज कर मर्ग कायम कर लिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो