scriptAccident: लोहे की चादर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, फिर हुआ यह | Accident: Truck uncontrolled and fell into the ditch | Patrika News

Accident: लोहे की चादर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, फिर हुआ यह

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 24, 2020 12:48:31 pm

Submitted by:

ashish mishra

ट्रक के परखच्चे उड़ गए।

Accident: लोहे की चादर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, फिर हुआ यह

Accident: लोहे की चादर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, फिर हुआ यह


छिंदवाड़ा. हर्रई थाना क्षेत्र में दूल्हादेव घाटी के पास शुक्रवार दोपहर लोहे की चादर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर नरसिंहपुर से लोहे की चादर से भरा ट्रक छिंदवाड़ा की ओर आ रहा था। इसी दौरान हर्रई से अमरवाड़ा के बीच स्थित दूल्हादेव घाटी के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक में सवार हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी 28 वर्षीय गुरदीप, 19 वर्षीय करण सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि 30 वर्षीय करमजीत सिंह लोहे की चादर के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने युवक को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हर्रई से क्रेन बुलाकर किसी तरह युवक को बाहर निकालकर अमरवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि सडक़ पर बने गड्ढ़े को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हर्रई टीआई कौशल सूर्या ने बताया कि सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी इस दौरान चादर के नीचे दबे युवक की आवाज आ रही थी। तत्काल क्रेन बुलाई गई तथा चादरों को हटवाकर युवक को बाहर निकाला गया।

जर्जर सडक़ बन रहा हादसों का कारण
नेशनल हाइवे की अधिकतर सडक़ बुरी तरह झतिग्रस्त है। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। हादसे में लोग अपनी जान गवां रहे हैं। इसके बावजूद भी जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नरसिंहपुर मार्ग पर अमरवाड़ा
के आगे व हर्रई के समीप बकायदा टोल भी वसूला जा रहा है। इसके बावजूद भी कंपनी सुधार कार्य नहीं कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो