अंतराष्ट्रीय महोत्सव में रजत गढ़ेवाल करेंगे प्रदर्शन
20 से 26 फरवरी को मप्र के प्रतिष्ठित 48 वें अंतराष्ट्रीय खजुराहो नृत्य समारोह में छिंदवाड़ा जिले के युवा कलाकार रजत गढ़ेवाल को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। विगत दिनों उस्ताद अलाउद्दीन खां कला अकादमी द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आर्ट मार्ट कला प्रदर्शनी हेतु समूह के माध्यम से प्रविष्टियाँ मांगी गई थी। शासकीय ललित कला महाविद्यालय जबलपुर से रजत व टीम ने खजुराहो की अलग-अलग मूर्तियों को जल रंग से बनाकर नियमावली को ध्यान में रखकर ं3 साइज में प्रविष्टि भेजी थी। जिसका चयन कला अकादमी द्वारा किया गया है। इसी के साथ संस्कार भारती के प्रांत महामंत्री राजेश खरे द्वारा अंतराष्ट्रीय खजुराहो महोत्सव में रंगोली कार्यशाला हेतु छिंदवाड़ा रजत गढ़ेवाल, जबलपुर मुनिष जैन, इंदौर के अभिषेक वर्मा के नाम प्रस्तावित किया गया था। अंतराष्ट्रीय स्तर के इस समारोह में भारत के साथ-साथ कई विदेशी कलाकार भी अपनी श्रेष्ठ कला का प्रदर्शन करेंगे। रजत की इस उपलब्धि पर माता सुलोचना गढ़ेवाल, पिता राजेंद्र कुमार गढ़ेवाल, सहित सभी शुभचिंतकों ने खुशी जताई।
20 से 26 फरवरी को मप्र के प्रतिष्ठित 48 वें अंतराष्ट्रीय खजुराहो नृत्य समारोह में छिंदवाड़ा जिले के युवा कलाकार रजत गढ़ेवाल को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। विगत दिनों उस्ताद अलाउद्दीन खां कला अकादमी द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आर्ट मार्ट कला प्रदर्शनी हेतु समूह के माध्यम से प्रविष्टियाँ मांगी गई थी। शासकीय ललित कला महाविद्यालय जबलपुर से रजत व टीम ने खजुराहो की अलग-अलग मूर्तियों को जल रंग से बनाकर नियमावली को ध्यान में रखकर ं3 साइज में प्रविष्टि भेजी थी। जिसका चयन कला अकादमी द्वारा किया गया है। इसी के साथ संस्कार भारती के प्रांत महामंत्री राजेश खरे द्वारा अंतराष्ट्रीय खजुराहो महोत्सव में रंगोली कार्यशाला हेतु छिंदवाड़ा रजत गढ़ेवाल, जबलपुर मुनिष जैन, इंदौर के अभिषेक वर्मा के नाम प्रस्तावित किया गया था। अंतराष्ट्रीय स्तर के इस समारोह में भारत के साथ-साथ कई विदेशी कलाकार भी अपनी श्रेष्ठ कला का प्रदर्शन करेंगे। रजत की इस उपलब्धि पर माता सुलोचना गढ़ेवाल, पिता राजेंद्र कुमार गढ़ेवाल, सहित सभी शुभचिंतकों ने खुशी जताई।