scriptAction: 13 बिक्री केंद्रों में बिक्री पर प्रतिबंध, कम्पनियों को भी नोटिस | Action: Ban on sales in 13 sales centers, companies also notice | Patrika News

Action: 13 बिक्री केंद्रों में बिक्री पर प्रतिबंध, कम्पनियों को भी नोटिस

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 08, 2019 12:51:30 pm

Submitted by:

prabha shankar

Action: अंचल में बिक रहे गेहूं के अमानक बीज

wheatcropping

wheatcropping

छिंदवाड़ा/ रबी में इस समय जब किसान खेतों में अनाज की बोवनी करने में लगे हुए हैं, जिले के कई बीज केंद्रों में अमानक बीज देने वाली इन फर्मों पर अब कृषि विभाग शिकंजा कस रहा है। उपसंचालक कृषि ने ग्रामीण क्षेत्र की 13 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की है। इन सभी केंद्रों से जो गेहूं के नमूने लिए गए थे वे अमानक पाए गए। इन विक्रेताओं के साथ बीज उत्पादक कम्पनियों को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया है और जवाब मांगा गया है।
रबी के मौसम में इस समय गेहूं के बीज बड़ी मात्रा में बेचे जा रहे हैं। इस दौरान रूटीन कार्रवाई के तहत बिक्री केंद्रों से बीज जांच के लिए विभाग की टीम ने लिए। इन्हें जांच के लिए बीज परीक्षण कार्यशाला ग्वालियर भेजा गया था। गत दिवस आई रिपोर्ट में 13 विक्रेताओं के गेहूं सेम्पल अमानक मिले हैं। यह सभी केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। गौरतलब है कि अमानक मिले बीजों में स्थानीय स्तर पर दो बीज उत्पादक समितियों द्वारा तैयार किए हुए गेहूं के बीज भी शामिल हैं। ये मरकावाड़ा और गुरैया समिति द्वारा बनाए गए हैं।
उपसंचालक कृषि जेआर हेडाऊ ने बताया कि जिलेभर में अमानक स्तर पर बेचे जाने वाले बीज खाद और दवाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि निर्माता कम्पनियों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा ताकि किसानों के साथ धोखाधड़ी न हो सके।

इन पर हुई कार्रवाई

फर्म बीज उत्पादक
संस्था कंपनी किस्म
वर्मा कृषि केंद्र खमरा कानन सीड्स बडोदरासुपर 121
ओम साईं कृपा बीज भंडार जामई न्यूजिविडू सीड्स लिमि वीर
महालक्ष्मी कृषि केंद्र खमरा सुंदरम सीड्सलोकवन
पवार बीज भंडार पांढुना जितेंद्र सीड्स खंडवा लोकवन
प्रा कृ सह समिति रिघांरा लक्ष्मी बीज उत्पादक प्रास गुरैया जी डब्लू-322
श्रीएग्रो टे्रडर्स सौंसर कृषिधन सीड्स जालना 702 अम्बर-28
केसन्स एंड फर्टिलाइजर सौंसर न्यूविडू सीड्स लिमि एनडब्लूएस 450,रुचि
राजगुरु एग्रो ट्रेडर्स सोंसर राशि सीड्स प्रा लिमि राशि थंडर
निर्मल कृषि केंद्र सिवनी पांढुर्ना बसंत एग्रोटेक अकोलरा लोकवन
आईएफडीसी कृषि केंद्र पांढुर्ना साईकृपा बीजसमिति मरकावाड़ा लोकवन
चौरसिया कृषि केंद्र उमरानाला एनएससी नई दिल्ली लोकवन
साईं कृपा बीज समिति मरकावाड़ा साईं कृपा बीज समिति मरकावाड़ा जी डबल्यू-322
साईं कृपा बीज समिति मरकावाड़ा साईं कृपा बीज समिति मरकावाड़ा जी डबल्यू-3288
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो