Action: माफिया दलन का तीसरा निशाना नितिन, गुलाबरा में चंद घंटे में ढहा दी बिल्डिंग
22 आपराधिक व आठ प्रतिबंधात्मक प्रकरण दर्ज

छिंदवाड़ा। राज्य शासन की माफिया दलन अभियान में तीसरा निशाना शनिवार को गुलाबरा के माफिया नितिन सिंह राजपूत की बिल्डिंग बनी। पुलिस बल के साथ प्रशासनिक और निगम अधिकारियों ने चंद घंटे में जेसीबी की सहायता से इस दो मंजिला मकान को जमींदोज कर दिया।
प्रशासन के अनुसार नितिन सिंह के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में 22 आपराधिक प्रकरण और आठ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के प्रकरण दर्ज हैं। उसके द्वारा गुलाबरा की गली नम्बर 16 मोती मस्जिद के पास स्थित मकान निर्माण अवैध रूप से बिना किसी अनुमति के किया गया था, जिसे नगर पालिक निगम और जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए ध्वस्त किया गया।
यह पूरी कार्रवाई कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और एसपी विवेक अग्रवाल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके, नगर पुलिस अधीक्षक राहुल कटरे, एसडीएम अतुल सिंह, ओपी सनोडिया व मनोज कुमार प्रजापति, नगर पालिक निगम आयुक्त हिमांशु सिंह व तहसीलदार महेश अग्रवाल सहित अन्य कार्यपालिक दंडाधिकारियों और पुलिस बल की मौजूदगी में हुई।
इससे पहले सट्टा किंग लवकुश अग्रवाल, शराब माफिया पवन माहोरे की बिल्डिंग तोड़ी गई है। गुरैया के एक मकान को ध्वस्त करने के साथ यह चौथी कार्रवाई थी।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज