scriptदोपहिया वाहन पर ले जा रहे थे शराब का जखीरा, ऐसे आए पडक़ में | Action of excise department | Patrika News
छिंदवाड़ा

दोपहिया वाहन पर ले जा रहे थे शराब का जखीरा, ऐसे आए पडक़ में

आबकारी विभाग की कार्रवाई

छिंदवाड़ाNov 17, 2018 / 12:55 pm

Rajendra Sharma

chhindwara news

chhindwara news

छिंदवाड़ा. जिला आबकारी अधिकारी दीपम रायचुरा के निर्देश में चौरई के आबकारी अमले ने तीन शराब तस्करों से कुल 400 पाव देशी शराब और दो बाइक जब्त की। बीती रात गश्त कर रही चौरई वृत्त प्रभारी वैशाली भगत ने आरक्षक सचिन श्रीवास्तव के साथ चांद के आमगांव के पास दोपहिया क्र. एमपी 28 एमजे 8572 को रोक उसमें सवार पवन वर्मा के पास रखे थैले की तलाशी ली तो उसमें देशी शराब प्लेन के सौ पाव रखे मिले। पवन के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की गई। उसने बताया कि कुछ देर बाद इसी रास्ते पर रामरहेस अपने एक अन्य साथी के साथ शराब लेकर निकलेगा। पवन से मिली सूचना के बाद आबकारी का अमला आमगांव और पचगांव के बीच स्थित पुलिया के पास तैनात हो गया। कुछ देर बाद एक दोपहिया में दो लोग आते दिखे। जिन्हें रोककर तलाशी ली गई। पीछे की सीट पर बैठे पंकज उइके से दो प्लास्टिक बोरियों में कुल 6 शराब की पेटियां मिली। छह पेटियों में कुल तीन सौ पाव देशी शराब रखी थी। कार्रवाई के बाद रानीखैरी निवासी रामसहेस वर्मा और पंकज उइके के खिलाफ गैर जमानती मामला दर्ज किया गया। प्रकरण में विवेचना जारी है।
धरपकड़ जारी रहेगी

शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। अगर कोई शराब ठेकेदार इस मामले में लिप्त पाया गया तो कार्रवाई होगी
– दीपम रायचुरा, आबकारी अधिकारी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो