छिंदवाड़ा

प्रमुख अभियंता ने बनाई पानी देने की कार्ययोजना

प्रमुख अभियंता ने बनाई पानी देने की कार्ययोजना

छिंदवाड़ाJan 12, 2019 / 06:51 pm

Sanjay Kumar Dandale

Ujjain,heat,problem,drinking water problem,

परासिया . नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख अभियंता प्रभाकांत कटारे शुक्रवार की सुबह मंधान डैम पहुंचे और जल संग्रहण तथा पानी आपूर्ति की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने नगरीय निकायों के इंजिनियर तथा सीएमओ से चर्चा की और ग्रीष्मकाल के लिए अभी से तैयारी करने का निर्देश दिया। मंधान का पानी इंटेकवेल चरई तक पहुंचाने के लिए ग्रेविटी मेन पाइप लाइन बिछाए जाने पर विचार किया गया वर्तमान में नदी में पानी बहाकर पहुंचाने से अधिकंश पानी व्यर्थ हो जाता है। इसके अलावा परासिया शहर की पानी समस्या को देखते हुए मंधान से परासिया तक पाइप लाइन से पानी देने पर सहमति बनी। शहर मे पानी सप्लाई का अंतराल कम करने के लिए प्रमुख अभियंता ने तत्काल नए बोर करने की स्वीकृति दी। उन्होने नगरीय निकाय के अधिकारियो से कहा कि जल संकट के पूर्व उससे निपटने की सारी तैयारियां कर ली जाए।
पीएचई अधिकारियों ने सुझाव दिया कि बड़कुही और चांदामेटा की जल आर्वधन योजना पूरी हो गई है इसलिए चरई का पानी उन्हें बंद कर वह पानी परासिया शहर को सप्लाई किया जाए। परासिया नगर का पेंच नदी न्यूटन पर निर्माणाधीन बांध के कार्य की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री केएस कुसरे, पीएचई एसडीओ बीएल उइके, नपा परासिया सीएमओ डीएस ठाकुर, इंजिनियर विनय शुक्ला, दीपक उइके सहित नगरीय संस्थाओ के अधिकारी उपस्थित रहे।

Home / Chhindwara / प्रमुख अभियंता ने बनाई पानी देने की कार्ययोजना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.