झिरिया का दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण डुंगरिया. पनारा के ईदगाह ग्राउंड के समीप ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। भटकना पड़ रहा है। ग्राम की विमला एवं कमला बाई ने बताया सुबह -शाम झिरिया पर अधिक भीड़ होती है। हम दोपहर में पानी लेने आए हैं। पनारा बस्ती के लोग पीने का पानी यहीं से लेकर जाते हैं। दोपहर में पानी लेने आए हैं पर अभी यह गंदला है। इससे छान कर पीने योग्य बनाएंगे। संजय यादव, राहुल भारती ,दीपू मालवीय, लोकमन सलाम एवं ग्रामीणों ने प्रशासन से पीने के पानी की पुख्ता व्यवस्था की मांग की है। कोलिया हाई स्कूल के पीछे मनरेगा के तहत तालाब को गहरा किया जा रहा है। इससे तालाब की भराव क्षमता बढ़ेगी।